
प्रतीकात्मक फोटो.
भारतीय नाट्य विद्यालय (NSD) की एक छात्रा ने संस्थान के एक शिक्षक पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है. पुलिस बताया कि छात्रा ने एक अगस्त को शिकायत की कि गेस्ट टीचर ने उसे गलत तरीके से छुआ. गेस्ट टीचर यहां परीक्षा के संचालन के लिए आया हुआ था.
यह भी पढ़ें : उत्तर प्रदेश : सात साल की मासूम बच्ची से दुष्कर्म के आरोप में शिक्षक गिरफ्तार
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि परीक्षा के हिस्से के तौर पर छात्रा से एक दृश्य में अभिनय करने को कहा गया और उसी दौरान शिक्षक ने उसे कथित तौर पर गलत तरीके से छुआ. उन्होंने बताया कि गेस्ट टीचर 62 वर्षीय सेवानिवृत्त शिक्षक है. पुलिस ने बताया कि गेस्ट टीचर के खिलाफ छेड़छाड़ का मामला दर्ज कर लिया गया है.
VIDEO : शर्मसार दिल्ली, दागदार दिल्ली...
पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. हमने गेस्ट टीचर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
(इनपुट : भाषा)