विज्ञापन

मेरी जेब में बम है...बोलने पर प्लेन में बैठा 16 साल का लड़का अरेस्ट, मां बोली- ये तो मजाक था

Boy says bomb on plane: किशोर अपने दोस्तों के साथ कैनसस सिटी लौटने की तैयारी में था, जैसे ही विमान टेकऑफ के लिए तैयार हुआ, उसने अचानक मजाक में कह दिया, 'मेरी जेब में बम है' बस इतना सुनते ही पूरे प्लेन में हड़कंप मच गया.

मेरी जेब में बम है...बोलने पर प्लेन में बैठा 16 साल का लड़का अरेस्ट, मां बोली- ये तो मजाक था

Spirit airlines bomb hoax: मेरी जेब में बम है...एक 16 साल के लड़के की यह मासूम-सी लगने वाली लाइन उसके लिए भयानक हकीकत बन गई. अमेरिका के एक फ्लाइट में ये मजाक इतना महंगा पड़ा कि...न सिर्फ उसे गिरफ्तार कर लिया गया, बल्कि उसे सुधार गृह भेजने का आदेश भी मिला. घटना फोर्ट लॉडरडेल-हॉलीवुड इंटरनेशनल एयरपोर्ट की है, जहां यह किशोर अपने दोस्तों के साथ कैनसस सिटी लौटने की तैयारी में था, जैसे ही विमान टेकऑफ के लिए तैयार हुआ, उसने अचानक मजाक में कह दिया, 'मेरी जेब में बम है' बस इतना सुनते ही पूरे प्लेन में हड़कंप मच गया.

न्यूयॉर्क फ्लाइट बम मजाक (teen arrested in plane)

स्पिरिट एयरलाइंस की फ्लाइट को तुरंत रोककर, सभी यात्रियों को उतार लिया गया और प्लेन को दूर एक सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया. जांच एजेंसियों ने पूरे विमान की तलाशी ली, हालांकि किसी प्रकार का कोई विस्फोटक नहीं मिला. तब जाकर उड़ान को मंजूरी दी गई. इस दौरान फ्लाइट लगभग 5 घंटे देर से रवाना हुई और एयरलाइन को $50,000 (लगभग 41 लाख रुपये) का नुकसान हुआ. कोर्ट में सुनवाई के दौरान लड़के पर झूठी धमकी और आपराधिक शरारत का आरोप लगा.

मजाक बना गिरफ्तारी की वजह (16 year old arrested flight)

लड़के की मां का कहना है कि ये बस एक मजाक था, उसका बेटा धमकी देने वाला इंसान नहीं है. वो तो खुद को दोस्तों के बीच बड़ा दिखाने की कोशिश कर रहा था. मगर नियमों के अनुसार, फ्लाइट के दौरान बम शब्द का इस्तेमाल किसी भी हाल में सहन नहीं किया जाता. न्यायाधीश ने इस मज़ाक को गंभीर सुरक्षा उल्लंघन माना और किशोर को मनोवैज्ञानिक जांच के आदेश के साथ जुवेनाइल डिटेंशन (सुधार गृह) में भेज दिया. इस घटना ने एक बार फिर साबित कर दिया कि सार्वजनिक स्थानों पर किए गए मज़ाक किस तरह कानूनी आफ़त बन सकते हैं. ख़ासकर हवाई यात्रा में, जहां हर शब्द की कीमत जान से लगती है.

ये भी पढ़ें:- सांपों का गांव...जहां साथ-साथ रहते हैं इंसान और कोबरा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com