विज्ञापन
This Article is From Mar 18, 2025

दिल्ली के करावल नगर में चाकू गोदकर युवक की हत्या, पुलिस ने किया केस दर्ज

पुलिस ने बताया कि घटनास्थल का निरीक्षण करने के लिए क्राइम और एफएसएल टीमों को बुलाया गया है. आरोपियों की जल्द से जल्द पहचान करने और उन्हें गिरफ्तार करने के लिए टीमें गठित की गई हैं और आगे की कार्रवाई जारी है.

दिल्ली के करावल नगर में चाकू गोदकर युवक की हत्या, पुलिस ने किया केस दर्ज
पुलिस के अनुसार जब वो मौके पर पहुंची तो युवक चाकू लगने से घायल था.
नई दिल्ली:

दिल्ली के उत्तर-पूर्वी करावल नगर इलाके में एक 18 वर्षीय लड़के की चाकू मारकर हत्या कर दी गई. यह घटना सोमवार रात शिव विहार की गली नंबर 8 में हुई. पुलिस ने बताया कि सोमवार रात करीब 11:01 बजे करावल नगर पुलिस स्टेशन को एक व्यक्ति को चाकू घोंपने की सूचना मिली. पुलिस की टीम तुरंत मौके पर पहुंची, जो शिव विहार की गली नंबर 8 के पास था. वहां पुलिस ने पाया कि लगभग 18 साल का एक युवक चाकू लगने से घायल था. घायल को पीसीआर वैन द्वारा जीटीबी अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

पुलिस ने बताया कि घटनास्थल का निरीक्षण करने के लिए क्राइम और एफएसएल टीमों को बुलाया गया है. आरोपियों की जल्द से जल्द पहचान करने और उन्हें गिरफ्तार करने के लिए टीमें गठित की गई हैं और आगे की कार्रवाई जारी है.

28 बार चाकू से वार

इससे पहले दिल्ली के अंबेडकर नगर मदनगीर इलाके में एक 20 वर्षीय युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी. बदमाशों ने युवक पर ताबड़तोड़ चाकू से हमला कर दिया था. गंभीर रूप से घायल मुकुल को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था. मृतक की बहन कुसुम ने आईएएनएस को बताया था कि आस-पास के लड़कों ने बताया कि मेरे भाई को ध्रुव नाम के लड़के ने चाकू मारा है. हमने भाई को बचाने के लिए बत्रा हॉस्पिटल लेकर गए, लेकिन उसे ट्रामा के लिए ट्रांसफर कर दिया गया और जब हम वहां पर पहुंचे तो डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. उन्होंने बताया कि भाई को 28 बार चाकू मारा गया. एक ही घाव पर कई बार हमला किया गया है. मेरे भाई का जन्मदिन था और वो 21 का हो जाता.

ये भी पढ़ें- दिल्ली-NCR में कभी ठंड, कभी गर्मी, चलेंगी तेज हवाएं, जानें आनेवाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com