विज्ञापन
This Article is From Feb 02, 2017

40 साल के मंदबुद्धि से नाबालिग की शादी की कोशिश, DCW ने की नाकाम

40 साल के मंदबुद्धि से नाबालिग की शादी की कोशिश, DCW ने की नाकाम
कानूनी अपराध होने के बाद भी देश में नाबालिग लड़़कियों की शादी के मामले उजागर होते रहते हैं (प्रतीकात्मक चित्र)
नई दिल्ली: दूर-दराज के गांव-देहात में नाबालिग लड़कियों की शादी के मामले आए दिन रोशनी में आते रहते हैं, लेकिन देश की राजधानी भी इस तरह के मामलों में पीछे नहीं है. यहां के नजफगढ़ में भी एक ऐसा ही वाकया सामने आया है, जिसमें एक नाबालिग लड़की की शादी 40 साल के मंदबुद्धि आदमी से कराने की कोशिश की जा रही थी. दिल्ली महिला आयोग की कोशिश से यह शादी नाकाम की गई.

जानकारी के मुताबिक महिला आयोग को उसकी हेल्पलाइन पर एक व्यक्ति ने अपना नाम बताए बगैर इस शादी की तैयारी की सूचना दी थी. हेल्पलाइन पर मिली जानकारी के आधार पर महिला आयोग के मोबाइल हेल्पलाइन कार्यक्रम के परामर्शदाता पुलिस के साथ लड़की के घर पर पहुंचे तो पता चला कि दूल्हा 40 साल का एक शख्स है, जो मंदबुद्धि भी है.

आयोग के मुताबिक, लड़की के घर वाले बिहार से हैं और एक साल पहले ही दिल्ली आकर बसे हैं. लड़की जब बिहार में थी तो आठवीं कक्षा में पढ़ती थी और दिल्ली में उसने किसी स्कूल में दाखिला नहीं लिया. उसके पिता मजदूर हैं और उसकी दो बड़ी बहनें हैं.

आयोग के अधिकारियों ने बताया कि शुरूआती जांच में पता चला है कि एक महिला ने लड़की के पिता को लालच दिया कि वह पैसे की एवज में 40 साल के मंदबुद्धि शख्स से शादी कर दें. पुलिस ने इस बाबत शिकायत दर्ज कर ली है और मामले की छानबीन जारी है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Delhi Commission For Women (DCW), Mentally Disturbed, Minor Marriage, नाबालिग की शादी, मंदबुद्धि आदमी, दिल्ली महिला आयोग
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com