गुरुग्राम में शनिवार को कोविड-19 के सबसे ज्यादा 157 मामले दर्ज किए गए है. पिछले तीन दिनों में गुरुग्राम में कोरोना वायरस के मामले में तेजी से बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. 3 दिनों के अंदर गुरुग्राम में 340 नए मामले सामने आए हैं. यह संख्या चिंताजनक है, क्योंकि पिछले तीन दिनों में आए नए मामले, पिछले दो महीनों के कुल मामलों से भी ज्यादा हैं. गुरुग्राम में 100 मामले होने में करीब 50 दिन (16 मार्च से शुरू होकर) का वक्त लगा. इसके बाद अगले 100 मामले 11 दिनों में सामने आए और अगले 10 दिनों में इसमें 100 और नए मामले जुड़ गए. इस तरह तीन सौ आंकड़ा पहुंचने में 2 महीने से ज्यादा का वक्त लगा.
गुरुग्राम में अब तक कुल 6777 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें 3 लोगों की मौत हुई है तो वहीं 224 लोग इस भयंकर बीमारी को मात देने में सफल रहे हैं. गुरुग्राम में इस वक्त 450 एक्टिव मामले हैं, जिनमें से 447 मामले सिर्फ पिछले 14 दिनों में सामने आए हैं. शुरुआत में ज्यादातर मामले गुरुग्राम के शहरी इलाकों में मिल रहे थे लेकिन अब यह गुरुग्राम के अलग अलग इलाकों में देखने को मिल रहे हैं.
वहीं पूरे हरियाणा की बात करें तो आपको बता दें कि शनिवार दोपहर तक हरियाणा में कोविड-19 के मामले बढ़कर 1923 पर पहुंच गए थे, वहीं शनिवार तक मरने वालों की संख्या भी 20 के आंकड़े पर पहुंच गई थी.
Video: कोरोना मामलों में रिकॉर्ड बढ़ोतरी, 24 घंटे में सबसे ज्यादा केस
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं