दमकल की 21 गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया है
नई दिल्ली:
दिल्ली के गांधीनगर मार्केट की दुकानों में भीषण आग लग गई जिस पर काबू पाने के लिए दमकल की 21 गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया है. गांधी नगर में दो इमारतों में आग लगी थी. मिली जानकारी के मुताबिक 2 इमारतों में आग लगी थी जिसमें कपड़े की 6 दुकानें और गोदाम था. इस आग में लाखों का नुकसान हुआ है. गनीमत इस बात की रही है कि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ है. फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं पाया है. जांच जारी है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं