विज्ञापन
This Article is From Feb 22, 2017

10 करोड़ रुपये से ज्यादा के नकली नोटों की सप्लाई कर चुका मास्टरमाइंड पटना में गिरफ्तार

10 करोड़ रुपये से ज्यादा के नकली नोटों की सप्लाई कर चुका मास्टरमाइंड पटना में गिरफ्तार
नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने अख्रुजम्मा खान को पटना के राजीव नगर से गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक उत्तरी भारत में अख्रुजम्मा नकली नोटों का सबसे बड़ा सप्लायर है. पुलिस के मुताबिक उसका नेटवर्क बहुत बड़ा है और वह यूपी, बिहार, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और दिल्ली जैसे कई राज्यों में नकली नोट सप्लाई कर रहा था.

अख्रुजम्मा का नाम तब सामने आया, जब दिल्ली में 100-100 रुपये के 6 लाख के नकली नोटों के साथ मुकेश और अर्विन नाम के दो लोग गिरफ्तार हुए. दोनों ने पूछताछ में बताया कि ये नोट उन्हें अख्रुजम्मा से मिले हैं. उसके बाद पुलिस ने पटना के राजीव नगर से उसे गिरफ्तार कर लिया.

 
akhruzama khan apartment
अख्रुजम्मा का पटना में बन रहा अपार्टमेंट

पुलिस के मुताबिक पिछले तीन सालों में अख्रुजम्मा 10 करोड़ रुपये से ज्यादा के नकली नोट सप्लाई कर चुका है. ये नेपाल के रास्ते मालदा होते हुए नोट मंगाता है, जो कि पाकिस्तान से आते हैं. पुलिस के मुताबिक नकली नोटों के कारोबार से अख्रुजम्मा ने जमकर पैसा कमाया. पटना में उसका आलीशान घर है और वो अपार्टमेंट भी बनवा रहा है. उसके गैंग के कुछ और साथियों की तलाश जारी है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नकली नोट, Fake Currency, फर्जी नोट सप्लायर, Fake Currency Kingpin, अख्रुजम्मा खान, Akhruzama Khan, दिल्ली पुलिस, Delhi Police, बिहार, Bihar, पटना, Patna
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com