नई दिल्ली:
दिल्ली पुलिस ने अख्रुजम्मा खान को पटना के राजीव नगर से गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक उत्तरी भारत में अख्रुजम्मा नकली नोटों का सबसे बड़ा सप्लायर है. पुलिस के मुताबिक उसका नेटवर्क बहुत बड़ा है और वह यूपी, बिहार, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और दिल्ली जैसे कई राज्यों में नकली नोट सप्लाई कर रहा था.
अख्रुजम्मा का नाम तब सामने आया, जब दिल्ली में 100-100 रुपये के 6 लाख के नकली नोटों के साथ मुकेश और अर्विन नाम के दो लोग गिरफ्तार हुए. दोनों ने पूछताछ में बताया कि ये नोट उन्हें अख्रुजम्मा से मिले हैं. उसके बाद पुलिस ने पटना के राजीव नगर से उसे गिरफ्तार कर लिया.
अख्रुजम्मा का पटना में बन रहा अपार्टमेंट
पुलिस के मुताबिक पिछले तीन सालों में अख्रुजम्मा 10 करोड़ रुपये से ज्यादा के नकली नोट सप्लाई कर चुका है. ये नेपाल के रास्ते मालदा होते हुए नोट मंगाता है, जो कि पाकिस्तान से आते हैं. पुलिस के मुताबिक नकली नोटों के कारोबार से अख्रुजम्मा ने जमकर पैसा कमाया. पटना में उसका आलीशान घर है और वो अपार्टमेंट भी बनवा रहा है. उसके गैंग के कुछ और साथियों की तलाश जारी है.
अख्रुजम्मा का नाम तब सामने आया, जब दिल्ली में 100-100 रुपये के 6 लाख के नकली नोटों के साथ मुकेश और अर्विन नाम के दो लोग गिरफ्तार हुए. दोनों ने पूछताछ में बताया कि ये नोट उन्हें अख्रुजम्मा से मिले हैं. उसके बाद पुलिस ने पटना के राजीव नगर से उसे गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस के मुताबिक पिछले तीन सालों में अख्रुजम्मा 10 करोड़ रुपये से ज्यादा के नकली नोट सप्लाई कर चुका है. ये नेपाल के रास्ते मालदा होते हुए नोट मंगाता है, जो कि पाकिस्तान से आते हैं. पुलिस के मुताबिक नकली नोटों के कारोबार से अख्रुजम्मा ने जमकर पैसा कमाया. पटना में उसका आलीशान घर है और वो अपार्टमेंट भी बनवा रहा है. उसके गैंग के कुछ और साथियों की तलाश जारी है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
नकली नोट, Fake Currency, फर्जी नोट सप्लायर, Fake Currency Kingpin, अख्रुजम्मा खान, Akhruzama Khan, दिल्ली पुलिस, Delhi Police, बिहार, Bihar, पटना, Patna