दिल्ली में छह वर्षों में जनवरी से सितंबर के बीच दूसरी बार एक्यूआई सबसे अच्छा: सीएक्यूएम

दिल्ली में इस वर्ष एक दिन एक्यूआई ‘‘अच्छा’’ की श्रेणी में रहा. राष्ट्रीय राजधानी में आयोजित जी20 शिखर सम्मेलन के अंतिम दिन 10 सितंबर को एक्यूआई 45 था.

दिल्ली में छह वर्षों में जनवरी से सितंबर के बीच दूसरी बार एक्यूआई सबसे अच्छा: सीएक्यूएम

एक्यूआई,  दिल्ली का एक्यूआई, वायु प्रदूषण, 

नई दिल्ली: दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में इस वर्ष एक जनवरी से 30 सितंबर के बीच औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 167 रहा, जो छह वर्ष में इस अवधि में दूसरा सबसे अच्छा एक्यूआई है. केन्द्र के वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) ने शनिवार को यह जानकारी दी.

सीएक्यूएम ने एक बयान में कहा कि इस अवधि में बेहतर वायु गुणवत्ता महामारी से प्रभावित वर्ष 2020 के दौरान दर्ज की गई थी. वर्ष 2022, 2021, 2019 और 2018 में इस अवधि में औसत एक्यूआई 180 से 193 के बीच था.

दिल्ली में इस वर्ष एक दिन एक्यूआई ‘‘अच्छा'' की श्रेणी में रहा. राष्ट्रीय राजधानी में आयोजित जी20 शिखर सम्मेलन के अंतिम दिन 10 सितंबर को एक्यूआई 45 था.

सितंबर 2022 (165 मिमी) की तुलना में सितंबर 2023 में कम वर्षा (82.7 मिमी) हुई लेकिन इसके बावजूद इस वर्ष इस महीने का औसत एक्यूआई (108) रहा जो पिछले वर्ष (104) था. इस वर्ष जनवरी से सितंबर के बीच, दिल्ली में 193 दिन एक्यूआई ‘‘अच्छा'' से ‘‘मध्यम'' रहा. वहीं पिछले पांच वर्षों (2020 को छोड़कर) में ऐसे दिनों की संख्या 146 से 174 रही. सीएक्यूएम ने कहा कि 2023 में दैनिक औसत पीएम2.5 और पीएम10 सांद्रता पिछले छह वर्षों की तुलना में काफी कम रही.

ये भी पढ़ें :

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

मोबाइल चोरों के इंटरनेशनल सिंडीकेंट का खुलासा, दिल्‍ली से चोरी हुए मोबाइल भेजे जाते थे बांग्‍लादेश
Video: iPhone डिलीवरी में हुई देरी तो 2 लोगों ने दिल्‍ली के स्‍टोर में कर्मचारियों को जमकर पीटा
दिल्ली में इस साल भी पटाखों की बिक्री और जलाने पर जारी रहेगा प्रतिबंध : दिल्ली सरकार



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)