आप के विधायकों ने विधानसभा में अपनी ही पार्टी के नेता और मंत्री इमरान हुसैन पर झूठ बोलने का आरोप लगाया.
- राखी बिड़लान ने कहा, पूरी दिल्ली में कहीं भी राशन कार्ड नहीं बन रहे
- बहुत से AAP विधायकों ने खड़े होकर राखी की बात का समर्थन किया
- इमरान हुसैन का उत्तर- अधिकारियों ने यही जवाब दिया है
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:
दिल्ली विधानसभा में गुरुवार को तब हैरान करने वाली तस्वीर दिखी जब दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार के मंत्री को आम आदमी पार्टी विधायकों ने ही झूठा ठहरा दिया. दरअसल दिल्ली विधानसभा में डिप्टी स्पीकर राखी बिड़लान ने खाद्य आपूर्ति मंत्री इमरान हुसैन से सवाल पूछा कि उनके मंगोलपुरी विधानसभा क्षेत्र में राशन कार्ड बनाने की प्रक्रिया कब तक शुरू होगी? इसके जवाब में खाद्य आपूर्ति मंत्री इमरान हुसैन ने जवाब दिया कि 'राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में राशन कार्ड बनाने की प्रक्रिया लगातार जारी है.'
इसके जवाब में राखी बिड़लान ने आपत्ति जताते हुए कहा 'आपका ये जो जवाब है कि राशन कार्ड बनाने की प्रक्रिया लगातार जारी है, पूर्ण रूप से झूठ है. दिल्ली में कहीं पर भी राशन कार्ड नहीं बन रहे हैं. बाकी विधायकों की तरफ़ भी देखिए पूरी दिल्ली में कहीं भी राशन कार्ड नहीं बन रहे. ये कोरा झूठ है. हम पूरे दावे के साथ कह रहे हैं. किसी एक विधानसभा में बता दें कि राशन कार्ड बन रहे हों.' राखी बिड़लान के इस जवाब के समर्थन में सदन में बहुत से AAP विधायक खड़े हुए और उन्होंने भी राखी की बात का समर्थन किया और कहा उनके यहां भी राशन कार्ड नहीं बन रहे.
इस पर एक बार फिर खाद्य आपूर्ति मंत्री इमरान हुसैन जवाब देने के लिए खड़े हुए और कहा कि 'अधिकारियों ने यही जवाब दिया है और मैं 2015 से लेकर अब तक किस विधानसभा में कितने कार्ड बने हैं इसकी जानकारी लेकर मैं सोमवार को सदन पटल पर रखता हूं.'
VIDEO : आप ने उठाया हुसैन पर हमले का मुद्दा
इसके बाद राखी बिड़लान ने एनडीटीवी इंडिया संवाददाता शरद शर्मा के ट्वीट के जवाब में कहा 'मंत्री जी नहीं, विभाग झूठे आंकड़े दे रहा है.' शरद शर्मा ने जवाब दिया कि 'बिल्कुल, मेरी जानकारी के मुताबिक विभाग जवाब तैयार करके मंत्री को दिखाता है मंत्री उस जवाब को देखकर मंज़ूर या संशोधित करता है. उसके बाद ही मंत्री पूरी जिम्मेदारी के साथ उसको सदन में अपने नाम से पेश करता है.
इसके जवाब में राखी बिड़लान ने आपत्ति जताते हुए कहा 'आपका ये जो जवाब है कि राशन कार्ड बनाने की प्रक्रिया लगातार जारी है, पूर्ण रूप से झूठ है. दिल्ली में कहीं पर भी राशन कार्ड नहीं बन रहे हैं. बाकी विधायकों की तरफ़ भी देखिए पूरी दिल्ली में कहीं भी राशन कार्ड नहीं बन रहे. ये कोरा झूठ है. हम पूरे दावे के साथ कह रहे हैं. किसी एक विधानसभा में बता दें कि राशन कार्ड बन रहे हों.' राखी बिड़लान के इस जवाब के समर्थन में सदन में बहुत से AAP विधायक खड़े हुए और उन्होंने भी राखी की बात का समर्थन किया और कहा उनके यहां भी राशन कार्ड नहीं बन रहे.
इस पर एक बार फिर खाद्य आपूर्ति मंत्री इमरान हुसैन जवाब देने के लिए खड़े हुए और कहा कि 'अधिकारियों ने यही जवाब दिया है और मैं 2015 से लेकर अब तक किस विधानसभा में कितने कार्ड बने हैं इसकी जानकारी लेकर मैं सोमवार को सदन पटल पर रखता हूं.'
VIDEO : आप ने उठाया हुसैन पर हमले का मुद्दा
इसके बाद राखी बिड़लान ने एनडीटीवी इंडिया संवाददाता शरद शर्मा के ट्वीट के जवाब में कहा 'मंत्री जी नहीं, विभाग झूठे आंकड़े दे रहा है.' शरद शर्मा ने जवाब दिया कि 'बिल्कुल, मेरी जानकारी के मुताबिक विभाग जवाब तैयार करके मंत्री को दिखाता है मंत्री उस जवाब को देखकर मंज़ूर या संशोधित करता है. उसके बाद ही मंत्री पूरी जिम्मेदारी के साथ उसको सदन में अपने नाम से पेश करता है.
मंत्री जी नहीं, सर विभाग ओर अधिकारी झूठे आंकड़े दे रहे है... https://t.co/qaWIKxiT3i
— rakhibirla (@rakhibirla) June 7, 2018
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं