प्रतीकात्मक तस्वीर.
- यमुना पार इलाके के लक्ष्मीनगर में शनिवार देर रात की घटना
- मलबे के नीचे और लोगों के दबे होने की आशंका
- राहत और बचाव अभियान अब भी जारी
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:
राजधानी दिल्ली के लक्ष्मीनगर में एक तीन मंजिला इमारत के ढहने से 4 लोग घायल हो गए, जबकि कईयों के मलबे में दबे होने की आशंका है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक घटना शनिवार देर रात की है. राहत एवं बचाव दल के लोगों ने मलबे से चार लोगों को निकालकर अस्पताल पहुंचा दिया है, जबकि अब भी कई लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है.
आसपास के लोगों का आरोप है कि इमारत काफी पुरानी और खस्ताहाल थी. लोगों ने बताया कि कई बार इसकी शिकायत नगर निगम से की जा चुकी थी, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई और जिसका नतीजा हमारे सामने है. बिल्डिंग ढहने की सूचना आसपास के लोगों ने पुलिस को दी. इसके बाद दमकल विभाग की टीम ने बचाव अभियान शुरू किया. रेस्क्यू अभियान अब भी जारी है.
आसपास के लोगों का आरोप है कि इमारत काफी पुरानी और खस्ताहाल थी. लोगों ने बताया कि कई बार इसकी शिकायत नगर निगम से की जा चुकी थी, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई और जिसका नतीजा हमारे सामने है. बिल्डिंग ढहने की सूचना आसपास के लोगों ने पुलिस को दी. इसके बाद दमकल विभाग की टीम ने बचाव अभियान शुरू किया. रेस्क्यू अभियान अब भी जारी है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं