विज्ञापन
This Article is From Aug 30, 2021

दिल्ली : एक के बाद एक लूट की पांच घटनाओं को अंजाम देने वाले बाबा किंग को पुलिस ने दबोचा

 बाबा किंग अप्रैल 2020 में कोविड महामारी के कारण परोल पर रिहा किया गया था,जिसके बाद उसने कई वारदातों को अंजाम दिया.

दिल्ली : एक के बाद एक लूट की पांच घटनाओं को अंजाम देने वाले बाबा किंग को पुलिस ने दबोचा
नई दिल्ली:

दिल्ली पुलिस ने एक के बाद एक लूट की पांच घटनाओं के अंजाम देने वाले सुंदर उर्फ बाबा किंग नाम के शख्स को गिरफ्तार किया है. बाबा किंग अपने गिरोह का सरगना है वो परोल पर जेल से बाहर आने के बाद अपने साथी सतीश के साथ बाइक से निकलता था और गन प्वाइंट पर लूट की वारदात को अंजाम देता था. 

क्राइम ब्रांच के डीसीपी मनोज सी के मुताबिक बीती 31 जुलाई को एक शिकायतकर्ता ने बताया कि वह अपनी दुकान से अपनी स्कूटी पर अपनी दुकान बंद करके घर जा रहा था. जब वह जगतपुरी रेड लाइट पहुंचा, तो दो लुटेरे बिना हेलमेट के बाइक पर सवार होकर आये और उसे गन प्वाइंट पर लिटा दिया और उसके दो बैग लूट लिए जिसमें  80 हज़ार रुपये थे.

इसी तरह, शाहदरा और पूर्वी जिले के क्षेत्र में लूट की कुछ और ऐसी ही घटनाएं सामने आईं, लुटेरे जिन रास्तों से आते जाते थे उसकी सीसीटीवी फुटेज देखी गयी और 29 अगस्त को गैंग के सरगना सुंदर उर्फ बाबा किंग को लोनी से गिरफ्तार कर लिया गया

पूछताछ के दौरान आरोपी  बाबा किंग ने खुलासा किया कि उसने अपने सहयोगियों संजय निवासी लोनी के साथ मिलकर इस लूट को अंजाम दिया था. उसने आगे खुलासा किया कि उनके सहयोगी शमशेर निवासी कल्याणपुरी दिल्ली, जो उनके साथ जेल में थे, ने शिकायतकर्ता की दुकान पर नगदी की जानकारी दी थी. दुकानदार रोज रात को एक निश्चित समय पर स्कूटी से अपने घर जाता है. इस सूचना पर वह अपने सहयोगी संजय निवासी लोनी यूपी के साथ घटना से तीन-चार दिन पहले खिचड़ीपुर गया था. इस जानकारी की पुष्टि के बाद, उन्होंने इस लूट को अंजाम देने की योजना बनाई.

इस लूट के बाद उसने शाहदरा और पूर्वी दिल्ली में ऐसी ही एक के बाद एक पांच और लूट की वारदात की बाबा किंग अप्रैल 2020 में कोविड महामारी के कारण परोल पर रिहा किया गया था,जिसके बाद उसने कई वारदातों को अंजाम दिया,उसके साथियों की तलाश की जा रही है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
अब नौसेना के जहाजों पर किया अटैक तो खैर नहीं, दुश्मनों के ड्रोन का 'यमराज' बनेंगे छर्रे, जानें HEPH की खासियतें
दिल्ली : एक के बाद एक लूट की पांच घटनाओं को अंजाम देने वाले बाबा किंग को पुलिस ने दबोचा
‘न्यूजक्लिक’ संपादक को UAPA मामले में सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत, तुरंत रिहा करने के आदेश दिए
Next Article
‘न्यूजक्लिक’ संपादक को UAPA मामले में सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत, तुरंत रिहा करने के आदेश दिए
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com