
दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे देश का मौसम इन दिनों कुछ बदला-बदला (Delhi Weather) सा है. जब गर्मी का जिक्र आता है तो सबसे पहला ख्याल मन में मई-जून का आता है. लेकिन इस साल तो मई महीने में भी गर्मी का वो आलम नहीं है, जो भी हुआ करता था. तेज धूप के साथ गर्मी जरूर पड़ रही है लेकिन लू तो कहीं दूर-दूर तक नजर नहीं आ रही है. शुक्रवार शाम हुई बढ़िया बारिश के बाद शनिवार सुबह से ठंडी हवाएं चल रही हैं. वहीं दूसरी तरफ दिल्ली-एनसीआर का प्रदूषण (Delhi-NCR Pollution) से बुरा हाल है. लगातार तीसरे दिन आज भी आसमान में धुंध छाई हुई है. मौसम बिल्कुल भी साफ नहीं है, हालांकि गुरुवार से कुछ हद तक साफ जरूर है. दिल्ली-एनसीआर का ऐसा हाल कब तक रहेगा, ये बड़ा सवाल है.

दिल्ली की हवा आज भी खराब
राजधानी दिल्ली में अगर प्रदूषण की बात करें तो गुरुवार को धूल भरी आंधी के बाद से ही दिल्ली में वायु गुणवत्ता (एक्यूआई) बिगड़ गई है. केंद्रीय प्रदूषण एवं नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक, दिल्ली में शुक्रवार सुबह 7 बजे औसतन वायु गुणवत्ता सूचकांक 305 अंक पर बना हुआ था. ये हवा की बहुत खराब स्थिति मानी जाती है.
वीडियो कर्तव्य पथ और इंडिया गेट पर शनिवार सुबह AQI-177 दर्ज़ किया गया. कराब हवा को देखते हुए वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने दिल्ली-एनसीआर में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) के पहले चरण को लागू किया है.
#WATCH दिल्ली: वीडियो कर्तव्य पथ और इंडिया गेट से है जहां आज सुबह AQI-177 दर्ज़ किया गया है।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 17, 2025
वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने दिल्ली-एनसीआर में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) के पहले चरण को लागू किया है। pic.twitter.com/FxY2iyyg44
शनिवार को कैसा रहेगा दिल्ली का मौसम?
वीकेंड पर दिल्ली-एनसीआर का मौसम कैसा रहेगा, ये आपको बताते हैं. आईएमडी ने शनिवार को गरज-चमक के साथ बारिश का अनुमान जताया है. मतलब आज बारिश हो सकती है. वहीं दिल्ली का तापमान 37 से 39 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है.
इस हफ्ते कैसा रहेगा दिल्ली का मौसम?
दिल्ली का तापमान फिलहाल सामान्य या उससे नीचे बना हुआ है. मई जैसी भीषण गर्मी महसूस ही नहीं हो रही है. लू का तो जैसे कोई नामों निशान तक नहीं है. आईएमडी ने भी अभी पूरे हफ्ते लू चलने का कोई पूर्वानुमान नहीं जताया है. मौसम विभाग की मानें तो असामान्य मौसमी परिस्थितियों की वजह से ऐसा हो रहा है. यही वजह है कि झुलसा देने वाले मई में इस साल गर्मी के तेवर नरम दिखाई दे रहे हैं. वहीं शनिवार को बादल छाए रहेंगे. गरज के साथ बारिश भी हो सकती है. वहीं 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से धूल भरी हवाएं भी चल सकती हैं. 16 से 22 मई तक आंधी के साथ बारिश का अनुमान मौसम विभाग ने जताया है.
- 17 मई- गरज के साथ बारिश, तेज धूल भरी हवाएं.
- 18 मई-बाद छाए रहेंगे, 15-25 कमी. प्रति घंटे की स्पीड से चलेंगी हवाएं.
- 19 मई- छल्के बादल छाए रहेंगे, 35 किमी. प्रति घंटे तक पहुंच सकती है हवा की स्पीड
शुक्रवार को बारिश के भीग गई दिल्ली
दिल्ली में शुक्रवार को तेज हवाओं और बादल छाए रहने के बीच शहर के कई हिस्सों में बारिश हुई थी. आईएमडी के आंकड़ों के अनुसार, सफदरजंग स्थित शहर के प्राथमिक मौसम केंद्र ने दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे के बीच 1.4 मिमी बारिश दर्ज की. इस बीच राजधानी में अधिकतम तापमान 42.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 1.9 डिग्री अधिक था.
सीपीसीबी) के अनुसार, शुक्रवार को दिल्ली का 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 278 दर्ज किया गया जो 'खराब' श्रेणी में आता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं