विज्ञापन

दिल्ली-NCR में सांस लेना हो रहा मुश्किल, AQI कई इलाकों में 400 के पार, जल्द राहत के आसार नहीं

आईएमडी और आईआईटीएम के पूर्वानुमानों के अनुसार, आगामी दिनों में दिल्ली का समग्र ए़क्यूआई 'बहुत खराब' श्रेणी में बना रहेगा. फिलहाल दिल्ली में ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान (ग्रैप) का दूसरा चरण लागू है.

दिल्ली-NCR में सांस लेना हो रहा मुश्किल, AQI कई इलाकों में 400 के पार, जल्द राहत के आसार नहीं
जहांगीरपुरी, रोहिणी और शाहदरा इलाके सबसे प्रदूषित क्षेत्र.
  • दिल्ली के कई इलाकों में मंगलवार सुबह वायु प्रदूषण का स्तर गंभीर श्रेणी में दर्ज किया गया है.
  • दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में फिलहाल ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान का दूसरा चरण लागू है.
  • जहांगीरपुरी, रोहिणी, शाहदरा सबसे प्रदूषित क्षेत्र हैं, जहां पीएम 2.5 का स्तर लगातार उच्च दर्जा पर बना हुआ है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

दिल्ली के कई हिस्सों में मंगलवार सुबह वायु प्रदूषण का स्तर ‘गंभीर' श्रेणी में दर्ज किया गया, जिससे राष्ट्रीय राजधानी देश के सबसे प्रदूषित शहरों में से एक बन गई. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार, शहर के कई इलाकों में वायु प्रदूषण का स्तर 'गंभीर' श्रेणी बना हुआ है. मंगलवार सुबह अलीपुर में एक्यूआई 434, आईटीओ पर 441, नेहरू नगर में 434, विवेक विहार में 441, वजीरपुर में 460 और बुराड़ी में 442 दर्ज किया गया है. 

Latest and Breaking News on NDTV
Latest and Breaking News on NDTV

सीपीसीबी के आंकड़ों के अनुसार, एनसीआर क्षेत्र में नोएडा में एक्यूआई 415 और गाजियाबाद में 334 दर्ज किया गया.

Latest and Breaking News on NDTV

वायु गुणवत्ता पूर्वानुमान के लिए निर्णय समर्थन प्रणाली (डीएसएस) के अनुसार, रविवार को दिल्ली के प्रदूषण में, पराली जलाने से होने वाले वायु प्रदूषण की हिस्सेदारी लगभग 30 प्रतिशत थी, जबकि परिवहन क्षेत्र का योगदान 15.2 प्रतिशत था. उपग्रह से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार, शुक्रवार को पंजाब में 100, हरियाणा में 18 और उत्तर प्रदेश में पराली जलाने की 164 घटनाएं हुईं.

Latest and Breaking News on NDTV

ग्रैप तीन लागू करने की जरूरत नहीं

दिल्ली के लिए वायु गुणवत्ता पूर्व चेतावनी प्रणाली के पूर्वानुमान के अनुसार, अगले कुछ दिनों तक शहर की वायु गुणवत्ता 'बेहद खराब' श्रेणी में बनी रहेगी. फिलहाल दिल्ली में ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान (ग्रैप) का दूसरा चरण लागू है.  वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) की उप-समिति के अनुसार फिलहाल दिल्ली में ग्रैप के तीसरे चरण को लागू करने की जरूरत नहीं है.

Latest and Breaking News on NDTV

वर्तमान में लागू पहले चरण और दूसरे चरण के तहत चल रहे नियंत्रण उपाय दिल्ली-एनसीआर में जारी रहेंगे.

सीपीसीबी के अनुसार, 0 से 50 के बीच को 'अच्छा', 51 से 100 के बीच को 'संतोषजनक', 101 से 200 के बीच को 'मध्यम', 201 से 300 के बीच को 'खराब', 301 से 400 के बीच को 'बहुत खराब' और 401 से 500 के बीच को 'गंभीर' माना जाता है.

जहांगीरपुरी, रोहिणी, शाहदरा सबसे प्रदूषित क्षेत्र

जहांगीरपुरी, रोहिणी और शाहदरा इलाके सबसे प्रदूषित क्षेत्र हैं और अक्टूबर महीने में 23 दिन ऐसे रहे जब पीएम 2.5 के स्तर में वृद्धि देखी गई. जलवायु-तकनीक स्टार्टअप, रेस्पिरर लिविंग साइंसेज ने केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) और गूगल एयरव्यू+ के आंकड़ों का उपयोग करके एक महीने का अध्ययन में ये निष्कर्ष निकाला है.  अध्ययन के अनुसार जहांगीरपुरी-बवाना-वजीरपुर गलियारे को शहर के सबसे प्रदूषित क्षेत्र के रूप में चिह्नित किया गया है, जिसमें औसत पीएम 2.5 का स्तर 140-146 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर के बीच दर्ज किया गया. इसके बाद आनंद विहार और विवेक विहार गलियारा है, जहां पर पीएम2.5 का स्तर 133-135 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर था.

विश्लेषण से खुलासा हुआ है कि शहर का प्रदूषण शीर्ष पर इसके उत्तर-पश्चिम और पूर्वी गलियारों में केंद्रित है, क्योंकि इसी क्षेत्र में औद्योगिक और आवासीय साथ-साथ हैं.

क्या होता है पीएम

पीएम 2.5 का अभिप्राय हवा में मौजूद बेहद सूक्ष्म कण हैं, जो 2.5 माइक्रोमीटर चौड़े या उससे भी छोटे होते हैं. ये इतने सूक्ष्म होते हैं कि ये फेफड़ों के रास्ते रक्तप्रवाह में भी पहुंच सकते हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com