
नई दिल्ली. आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी ने रविवार को आरोप लगाया कि भाजपा शासित पुरानी एमसीडी दक्षिण दिल्ली में 2005 से ही एक अस्पताल बनवा रही है. और 35 करोड़ रुपये खर्च होने के बावजूद वह अभी भी ‘निर्माणाधीन' है. संवाददाता सम्मेलन में आतिशी ने दावा किया कि कालकाजी के इस अस्पताल का सिर्फ भूतल और पहली मंजिल उपयोग के योग्य हैं.
उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘2005 में 6.70 करोड़ रुपये की लागत से कालकाजी में एमसीडी द्वारा संचालित अस्पताल बनाने की मंजूरी मिली. अभी तक भाजपा ने उस अस्पताल पर 35 करोड़ रुपये खर्च किए हैं, लेकिन वह अभी भी निर्माणाधीन है. इसे 100 बिस्तरों वाला मल्टी स्पेशियालिटी अस्पताल बनना था. भाजपा ने सिर्फ एक मल्टी स्पेशियालिटी अस्पताल बनाने का वादा किया, लेकिन उसे भी पूरा नहीं किया.''
आतिशी ने दावा किया, ‘‘अस्पताल में अभी भी मल्टी स्पेशियालिटी सेवाएं शुरू नहीं हुई हैं. यह भाजपा शासित एमसीडी के 15 साल के कुशासन का सटीक उदाहरण है.''
कालकाजी से विधायक ने कहा कि वहीं आप सरकार के मोहल्ला क्लीनिक सफल हैं और दावा किया कि दिल्लीवासी दिल्ली नगर निगम में भी ‘केजरीवाल मॉडल' चाहते हैं.
उन्होंने कहा, ‘‘एक ओर केजरीवाल सरकार बेहतरीन अस्पताल और मोहल्ला क्लीनिक बनवा रही है, वहीं दूसरी ओर भाजपा एक अस्पताल बनवाने में भी असफल है. दिल्लीवासियों ने तय कर लिया है कि अब वे एमसीडी में भी केजरीवाल मॉडल चाहते हैं.''
ये भी पढ़ें:-
दिल्ली में 4 दिसंबर को होंगे नगर निगम के चुनाव, 7 दिसंबर को आएंगे नतीजे
गुजरात चुनाव और दिल्ली में MCD इलेक्शन क्यों हो रहे एक साथ? केजरीवाल ने दिया जवाब
NDTV टाउनहॉल में बोले केजरीवाल, "दिल्ली नगर निगम और गुजरात चुनाव में बीजेपी हारेगी"
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं