विज्ञापन
This Article is From Sep 12, 2019

IGI एयरपोर्ट पर पकड़ा गया अफगानी शख्स, जूतों के अंदर छिपाकर ला रहा था 2 किलो सोना

दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर एक अफगानी नागरिक को गिरफ्तार किया गया. जो बड़ी चालाकी से अपने जूतों के तलवों में 2 किलो सोना छुपा कर ला रहा था.

दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर एक अफगानी नागरिक को गिरफ्तार किया गया. जो बड़ी चालाकी से अपने जूतों के तलवों में 2 किलो सोना छुपा कर ला रहा था. जिसकी कीमत करीब 73 लाख है.

नहीं देखा होगा ऐसा खतरनाक कैच, हवा में उछलकर किया ऐसा, देखें स्लो मोशन VIDEO

कस्टम विभाग के अधिकारियों के मुताबिक 10 सितंबर को एक खुफिया जानकारी के आधार पर आईजीआई एयरपोर्ट के टर्मिनल 3 पर काबुल से आये एक अफगानी नागरिक को रोका गया. 

फोन पर बात करते-करते महिला बैठ गई सांप के जोड़े पर, कुछ देर बाद हुआ ऐसा...

उसकी तलाशी की कोशिश की गई तो वो आना-कानी करने लगा. लेकिन जब उसके काले रंग के लेदर के जूते निकलवाये गए तो कस्टम के अधिकारी भी हैरान रह गए. उसके दोनों जूतों के तलवों में 1-1 किलो वजन के सोने के बिस्कुट रखे हुए हुए थे. 

इतनी जोर से हंसी महिला कि खुला रह गया मुंह, डॉक्टर भी देखकर रह गया हैरान

जिनकी कीमत करीब 73 लाख है. आरोपी ने पूछताछ में बताया कि ये सोना वो तस्करी कर लाया था और उसे दिल्ली में किसी को सप्लाई करना था. कस्टम के अधिकारियों ने अफगानी नागरिक को गिरफ्तार कर सोना जब्त कर लिया है और मामले की जांच जारी है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com