नई दिल्ली:
निर्वाचन आयोग के राष्ट्रीय राजधानी स्थित कार्यालय निर्वाचन सदन में सोमवार को मामूली आग लग गई. दिल्ली दमकल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अशोक रोड स्थित निर्वाचन सदन की पहली मंजिल में आग लगने की दोपहर 12 बजे सूचना मिली थी. अधिकारी ने बताया कि दमकल विभाग ने सूचना मिलने पर चार दमकल वाहन निर्वाचन सदन के लिये तत्काल रवाना किये. प्राप्त जानकारी के मुताबिक बिजली के स्विच बोर्ड में शार्ट सर्किट के कारण आग लग गई थी. पांच मिनट के भीतर आग पर काबू पा लिया गया.
आयोग के एक अधिकारी ने बताया कि इस घटना में किसी तरह के नुकसान की फिलहाल कोई सूचना नहीं है.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
आयोग के एक अधिकारी ने बताया कि इस घटना में किसी तरह के नुकसान की फिलहाल कोई सूचना नहीं है.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं