विज्ञापन

दिल्ली चुनाव में आज मतदान, कौन कैंडिडेट, कितनों पर केस, वादे क्या... जानिए एक-एक बात यहां

Delhi Chunav Election Voting Live Updates: दिल्ली चुनाव में इस बार सभी दलों को उम्मीद दिख रही है. AAP, BJP और Congress ने पूरा जोर लगा रखा है. अगर आप दिल्ली के वोटर हैं, तो यहां जानिए आपके काम की हर बात...

दिल्ली चुनाव में आज मतदान, कौन कैंडिडेट, कितनों पर केस, वादे क्या... जानिए एक-एक बात यहां

Delhi Chunav Election Voting Live Updates: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान आज होगा. सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (AAP) की नजर तीसरे कार्यकाल पर है तो करीब 27 साल बाद भारतीय जनता पार्टी (BJP) और 15 साल बाद कांग्रेस (Congress) दिल्ली की कुर्सी वापस पाने की लड़ाई में हैं. ऐसे में अगर आप दिल्ली के वोटर हैं तो आपके मन में कई प्रश्न होंगे. वोटर लिस्ट में नाम है कि नहीं, कितने बजे से मतदान होगा, क्या व्यवस्था है, किस पार्टी का कौन कैंडिडेट है, किस पार्टी ने क्या वादे कर रखे हैं...आदि, आदि. यहां आपको इन सभी सवालों के जवाब मिलेंगे.

दिल्ली में कितने वोटर

Male83.8 Lakh
Female72.4 Lakh
Others1267
Total1.56 Crore

वोट इंफॉर्मेशन स्लिप से मिलेगी हर जानकारी 

अगर आपको अपना पोलिंग स्टेशन आदि नहीं पता है तो आप वोट इंफॉर्मेशन स्लिप से पता कर सकते हैं. इसमें नाम, उम्र, जेंडर, निर्वाचन क्षेत्र, पोलिंग स्टेशन की जानकारी और पोलिंग डेट लिखी होती है.अगर आप ये नहीं जानते हैं कि वोट इंफॉर्मेशन स्लिप को कैसे डाउनलोड करना है तो हम आपको बता दें कि इसके लिए आपको केवल इन आसान स्टेप्स को फॉलो करना है...

  • इसके लिए आपको नेशनल वोटर्स सर्विस पोर्टल का इस्तेमाल करना चाहिए.
  • (NSVP) वेबसाइट (www.nsvp.in) इसके बाद इलेक्ट्रोल रोल टैब में सर्च पर क्लिक करें. 
  • आप तीन तरीकों से अपनी यह सर्च कर सकते हैं (मोबाइल नंबर / वोटर आईडी / निर्वाचन क्षेत्र)
  • जो शीट आएगी, उसमें डाउनलोड पर क्लिक करें. 

कितने बजे शुरू होगी वोटिंग

  • बुधवार को सुबह सात बजे से दिल्ली में वोटिंग शुरू होगी.
  • 1.56 करोड़ से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे.
  • सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों में 13,766 मतदान केंद्रों पर मतदान होगा.
  • कुल 699 उम्मीदवारों की चुनावी किस्मत का फैसला होगा.
  • अर्धसैनिक बलों की 220 कंपनियां और 19,000 होमगार्ड तैनात हैं.
  • दिल्ली पुलिस के 35,626 जवान भी हर मततान केंद्र पर तैनात रहेंगे.
  • लगभग तीन हजार मतदान केंद्रों को संवेदनशील के रूप में चिह्नित किया गया है.
  • इनमें से कुछ स्थानों पर ड्रोन निगरानी समेत विशेष सुरक्षा व्यवस्था की गई है.
  • वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांग व्यक्तियों के लिए विशेष प्रावधान किए गए हैं. 
  • 733 मतदान केंद्र खास उनकी जरूरतों को ध्यान में रखकर बनाए गए हैं.

हाई प्रोफाइल कैंडिडेट्स

Const NameCandidateParty
BabarpurGopal RaiAAP
Greater KailashSaurabh BharadwajAAP
JangpuraManish SisodiaAAP
KalkajiAtishiAAP
Malviya NagarSomnath BhartiAAP
New DelhiArvind KejriwalAAP
OkhlaAmanatullah KhanAAP
PatparganjAvadh Ojha AAP
Shakur BastiSatyendar JainAAP
BallimaranImran HussainAAP
MadipurRakhi BirlaAAP
Rajinder NagarDurgesh PathakAAP
BijwasanKailash GahlotBJP
Gandhi NagarArvinder Singh LovelyBJP
JanakpuriAshish SoodBJP
KalkajiRamesh BidhuriBJP
Karawal NagarKapil MishraBJP
Karol BaghDushyant Kumar GautamBJP
Malviya NagarSatish UpadhyayBJP
Moti NagarHarish KhuranaBJP
New DelhiParvesh VermaBJP
Rajouri GardenManjinder Singh SirsaBJP
RohiniVijendra GuptaBJP
BadliDevender YadavCong
BallimaranHaroon YusufCong
KalkajiAlka Lamba Cong
New DelhiSandeep DikshitCong
PatparganjAnil KumarCong
Seelam PurAbdul Rehman Cong
WazirpurRagini NayakCong

दिल्ली चुनाव में BJP, कांग्रेस और AAP के उम्मीदवारों की FULL LIST

विधानसभा AAPबीजेपीकांग्रेस 
1करावल नगरमनोज त्यागीकपिल मिश्राडॉ. पीके मिश्रा
2घोंडागौरव शर्माअजय महावरभीष्म शर्मा
3मुस्तफाबादआदिल अहमद खानमोहन सिंह बिष्टअली मेहंदी
4सीलमपुरजुबैर चौधरीअनिल गौड़अब्दुल रहमान
5गांधी नगरनवीन चौधरी (दीपू)अरविंदर सिंह लवलीकमल अरोड़ा
6शाहदराजितेंद्र सिंह शंटीजितेंद्र सिंह शंटी जगत सिंह
7कृष्णा नगरविकास बग्गाअनिल गोयलगुरचरण सिंह राजू
8लक्ष्मी नगरबी.बी. त्यागीअभय वर्मासुमित कुमार
9विश्वास नगरदीपक सिंघलाओम प्रकाश शर्माराजीव चौधरी
10कोंडलीकुलदीप कुमारप्रियंका गौतमअक्षय कुमार
11पटपड़गंजअवध ओझारविंदर सिंह नेगीअनिल कुमार
12त्रिलोकपुरीअंजना परचारवि कांतअमरदीप
13नरेलादिनेश भारद्वाजराजकिरण खत्रीअरुणा कुमारी
14बवानाजय भगवानरविंदर इंद्राज सिंहसुरेंद्र कुमार
15मुंडकाजसबीर करालागजेंद्र दरालधर्मपाल लाकड़ा
16किराड़ीअनिल झाबजरंग शुक्लाराजेश कुमार गुप्ता
17सुल्तानपुर माजरामुकेश कुमार अहलावतकर्णसिंह कर्मजय किशन
18मंगोलपुरीराकेश जाटवराजकुमार चौहानहनुमान चौहान
19रोहिणीप्रदीप मित्तलविजेन्द्र गुप्तासुमेश गुप्ता
20शालीमार बागबंदना कुमारीरेखा गुप्ताप्रवीण जैन
21बादलीअजेय यादवदीपक चौधरी देवेंद्र यादव
22रिठालामोहिंदर गोयलकुलवंत राणासुशांत मिश्रा
23आदर्श नगरमुकेश गोयलराज कुमार भाटियाशिवांक सिंघल
24वजीरपुरराजेश गुप्तारागिनी नायक
25त्रिनगरप्रीति तोमरतिलकराम गुप्तासतेन्द्र शर्मा
26मॉडल टाउनअखिलेश पाटी त्रिपाठीअशोक गोयलकुंवर करण सिंह
27तिलक नगर
जरनैल सिंह
श्वेता सैनीदेवेंदर यादव
28चांदनी चौकपुनारदीप सिंह सवहनीसतीष जैनमुदित अग्रवाल
29मटिया महलशोएब इकबालदीप्ति इंदौराआसिम अहमद खान
30बल्लीमारानइमरान हुसैनकमल बागड़ीहारुन यूसुफ
31शकूर बस्तीसत्येंद्र कुमार जैनकरनैल सिंहसतीश लूथरा
32मादीपुरराखी बिडलनउर्मिला कैलाश गंगवालजेपी पंवार
33राजौरी गार्डनधनवती चंदेलामनजिंदर सिंह सिसराधर्मपाल चंदेला
34हरिनगरराज कुमारी ढिल्लोंश्याम शर्माप्रेम शर्मा
35तिलक नगरजर्नैल सिंहपी.एस. बावा
36जनकपुरीप्रवीन कुमारआशीष सूदहरबनी कौर
37उत्तम नगरपोश बाल्यान (पूजा नरेश बाल्यान)पवन शर्मामुकेश शर्मा
38विकासपुरीमहेन्द्र यादवडॉ. पंकज सिंहएडवोकेट जितेंद्र सोलंकी
39नजफगढ़तरुण यादवनीलम पहलवानसुषमा यादव
40मटियालासोमेश शौकीनसंदीप सहरावतरघुविंदर शोकीन
41द्वारकाविनय मिश्राप्रद्युम्न राजपूतआदर्श शास्त्री
42पालमजगिंदर सोलंकीकुलदीप सोलंकीमंगे राम
43बिजवासनसुरेंद्र भारद्वाजकैलाश गहलोतदेवेंद्र सहरावत
44जंगपुरामनीष सिसोदियातरविंदर सिंह मारवाहफरहद सूरी
45छतरपुरब्रह्मा सिंह तंवरकरतार सिंह तंवरराजिंदर तंवर
46देवली (आरक्षित)प्रेम कुमार चौहानराजेश चौहान
47अंबेडकर नगर(आरक्षित)अजय दत्तरमेश बिधूड़ीजय प्रकाश
48संगम विहारदिनेश मोहनियाहर्ष चौधरी
49तुगलकाबादसही राम पहलवानरोहतास बिधूड़ीवीरेंद्र बिधूड़ी
50बदरपुरराम सिंहनारायण दत्त शर्माअर्जुन भडाना
51ग्रेटर कैलाशसौरभ भारद्वाजगर्वित सिंधवी
52कस्तूरबा नगररमेश पहलवाननीरज बसोयाअभिषेक दत्त
53मालवीय नगरसोमनाथ भारतीसतीश उपाध्यायजितेंद्र कुमार कोचर
54आर.के. पुरमप्रमिला टोकसअनिल शर्माविशेष टोकस
55बुराड़ीसंजीव झामंगेश त्यागी
56महरौलीनरेश यादवगजेन्द्र यादवश्रीमती पुष्पा सिंह
57नई दिल्लीअरविंद केजरीवालपरवेश सिंह वर्मासंदीप दीक्षित 
58पटेल नगर (आरक्षित)परवेश रतनराज कुमार आनंदकृष्णा तीरथ
59मोती नगरशिवचरण गोयलहरीश खुरानाराजेन्द्र नामधारी
60राजेंद्र नगरदुर्गेश पाठकउमंग बजाजविनीत यादव
61सदर बाजारसोम दत्तमनोज कुमार जिंदलअनिल भारद्वाज
62बाबरपुरगोपाल रायअनिल वशिष्ठहाजी मोहम्मद इसराक खान
63सीमापुरीवीर सिंह धींगान कुमारी रिंकूराजेश लीलोथिया
64
65रोहतास नगरसरिता सिंह जितेन्द्र महाजनसुरेश वाती चौहान
66ओखलाअमानतुल्लाह खानमनीष चौधरीअरीबा खान
67दिल्ली कैंटवीरेंद्र सिंह काडियानभुवन तंवरप्रदीप कुमार उपमन्यु
68करोल बागविशेष रविदुष्यंत कुमार गौतमराहुल धनक
69नांगलोई जाटरघुविंदर शौकीनमनोज शौकीनरोहित चौधरी
70कालकाजीआतिशीरमेश बिधूड़ीअलका लांबा

पोलिंग स्टेशन पर इनमें से कोई आईडी जरूर ले जाएं

  • वोटर आईडी कार्ड

  • आधार कार्ड 

  • पैन कार्ड 
  • यूनिक डिसेबिलिटी आईडी कार्ड
  • सर्विस आईडी कार्ड
  • बैंक की पासबुक, जिसमें आपकी तस्वीर हो
  • हेल्थ इंश्योरेंस का स्मार्ट कार्ड (मिनिस्ट्री ऑफ लेबर)
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • मनरेगा जॉब कार्ड

कित पार्टी के कितने दागी और करोड़पति उम्मीदवार

पार्टीअपराधी केस वाले उम्मीदवारकरोड़पति उम्मीदवार
AAP4453
BJP2061
Congress2959

ये आंकड़े एडआर के हैं.

AAP के प्रमुख वादे

  • बुजुर्गों को संजीवनी योजना के जरिए फ्री इलाज.
  • महिला सम्‍मान योजना: महिलाओं को 2100 रुपये प्रतिमाह दिये जाएंगे.
  • पुजारियों-ग्रंथियों को 18 हजार रुपये महीना.
Delhi  - Turnout by Regions
CentralEastOuterTotal
2020 VS% Turnout61.865.161.962.8
Delhi  - Turnout by Gender
MaleFemaleTotal
2020 VS% Turnout62.662.562.8

CONGRESS के प्रमुख वादे

  • प्यारी दीदी योजना के तहत महिलाओं को प्रतिमाह 2500 रुपये देने का वादा. 
  • महंगाई मुक्ति योजना के तहत 500 रुपये में सिलेंडर.
  • 25 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज.
Delhi : Performance of Major Parties in Last 3 VS Election 
 201320152020
    
AAP286762
30%54%54%
    
BJP3138
33%32%39%
    
CONG800
25%10%4%

BJP के प्रमुख वादे

  • बीजेपी ने AAP सरकार की फ्री बिजली , फ्री पानी , महिलाओं के लिए फ्री बस जैसी योजनाओं को जारी रखने का आश्वासन दिया..
  • महिला समृध्दि योजना के तहत महिलाओं को प्रतिमाह 2500 रुपये देने का वादा. 
  • गरीब महिलाओं को  500 रुपये में सिलेंडर. होली -दिवाली में सिलेंडर फ्री. 
  • गर्भवती महिला को 21000 रुपये दिए जाएंगे.
Delhi 2024 Lok Sabha Elections
LS by VS
Seats% Votes
BJP5254.4
INDIA1843.1
AAP1024.2
Cong818.9
OTH02.5
Total70 

ये भी पढ़ें

तेरे बाप का भी साथी था मैं... चुप, चुप, चुप, संसद में किस पर इतना आगबबूला हो गए खरगे

"...डुबकी लगाकर मर जाना चाहिए" : महाकुंभ पर अखिलेश यादव के बाद पप्पू यादव ये क्या बोल गए

लोकसभा में पीएम मोदी का भाषण : केजरीवाल पर 4, अखिलेश पर 1 और राहुल गांधी पर 10 अटैक

विदेश नीति की वो किताब पढ़िए... मोदी का हंसते हुए राहुल पर ऐसा तीखा ताना कि जयशंकर भी मुस्कुरा गए

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: