विज्ञापन
This Article is From Dec 26, 2016

दिल्ली में पांच सालों में दिसंबर के महीने में सबसे ठंडा दिन रहा रविवार

दिल्ली में पांच सालों में दिसंबर के महीने में सबसे ठंडा दिन रहा रविवार
नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में रविवार का दिन दिसंबर के महीने में बीते पांच सालों में सबसे ठंडा दिन रहा. दिन का अधिकतम तापमान 15.4 डिग्री सेल्सियस रहा जो औसत तापमान से 6 डिग्री नीचे रहा.

मौसम अधिकारियों ने अगले कुछ दिनों तक इसी तरह मौसम बने रहने का पूर्वानुमान जताया है. दिल्ली में रविवार की सुबह हल्के कोहरे के साथ हुई लेकिन, दिन चढ़ने के साथ कोहरा बढ़ता गया. ठंडी हवा की वजह से ठंड का अहसास बढ़ गया.

लोग मौसम का आनंद उठा रहे थे. लोगों ने इस ठंड को क्रिसमस पर सेंटा क्लॉज का उपहार भी कहा. दक्षिणी दिल्ली के एक निजी कंपनी में इंजीनियर मंयक श्रीवास्तव ने कहा, 'यह अच्छा दिन है. मौसम का आनंद लेने मैं अपने परिवार के साथ बाहर आया हूं.'

कॉलेज स्टूडेंट मारिया सेबस्टियन ने कहा, 'यह क्रिसमस के मौके पर सेंटा का एक खुशियों भरा उपहार है. मैं इसका आनंद ले रही हूं.'

मौसम विभाग के अधिकारियों ने कहा कि वातावरण में बदलाव जम्मू एवं कश्मीर में पश्चिमी विक्षोभ के कारण है. इससे रविवार को अचानक आर्द्रता में वृद्धि हुई जो 91 से 98 फीसदी के बीच है. मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा कि आने वाले तीन-चार दिनों तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा.

आईएमडी के अधिकारी के मुताबिक, 'सुबह के समय मध्यम कोहरे के साथ सोमवार को आसमान साफ रहेगा.' साथ ही यह भी कहा गया कि सोमवार को अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 10 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.

उत्तर रेलवे के अधिकारी ने कहा कि दिल्ली में मौसम की वजह से किसी रेलगाड़ी को रद्द नहीं किया गया है. कोहरे की वजह से 30 रेलगाड़ियां देरी से चल रही हैं, जबकि छह रेलगाड़ियों के समय में फेरबदल किया गया है. इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के एक अधिकारी ने कहा कि उड़ानें सामान्य रूप से संचालित की गईं.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्ली में ठंड, कोहरा, दिल्ली में सर्दी, दिल्ली मौसम, Delhi Fog, Delhi Cold Wave, Delhi Weather
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com