नांगलोई जाट विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक रघुविंदर शौकीन ने शुक्रवार को दिल्ली सरकार में मंत्री पद की शपथ ली. शौकीन को दिल्ली के उपराज्यपाल (एलजी) वीके सक्सेना ने राज निवास में शपथ दिलाई. समारोह में मुख्यमंत्री आतिशी भी मौजूद रहीं.
वीडियो देखें
#WATCH | Delhi | AAP MLA Raghuvinder Shokeen takes oath as a minister in the Delhi cabinet.
— ANI (@ANI) December 13, 2024
Delhi LG Vinai Kumar Saxena administers the oath. pic.twitter.com/5YrOCX5KvE
‘आप' के प्रमुख जाट नेता और परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत के पार्टी छोड़ने के बाद 18 नवंबर को शौकीन को दिल्ली मंत्रिमंडल में शामिल किया गया था.
प्रमुख बातें
- नांगलोई जाट से आम आदमी पार्टी के विधायक रघुवेंद्र शौकिन ने ली मंत्री पद की शपथ
- उपराज्यपाल वीके सक्सेना राजभवन में दिलाई मंत्री पद की शपथ
- रघुवेंद्र शौकीन के साथ ही अब दिल्ली सरकार में मंत्रियों की संख्या हुई 6
- 2 बार के विधायक है शौकीन
- 18 नवंबर को दिल्ली सरकार ने मंत्री बनाने को लेकर भेजी थी फाइल
‘आप' ने गहलोत के जाने से हुए नुकसान को कम करने के लिए शौकीन को मंत्रिमंडल में शामिल करने की घोषणा की थी. शौकीन नांगलोई जाट से दो बार विधायक रह चुके हैं और इससे पहले वह दो बार पार्षद भी रहे हैं.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं