विज्ञापन
This Article is From Feb 16, 2017

दिल्ली : शाहदरा मेट्रो स्टेशन पर एक व्यक्ति ने ट्रेन से कटकर जान दी

दिल्ली : शाहदरा मेट्रो स्टेशन पर एक व्यक्ति ने ट्रेन से कटकर जान दी
दिल्ली के शहादरा मेट्रो स्टेशन पर एक व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली (प्रतीकात्मक फोटो).
नई दिल्ली: समुचित सुरक्षा और सावधानियों के बावजूद राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मेट्रो स्टेशनों पर खुदकुशी की घटनाएं होती रहती हैं. गुरुवार को मेट्रो स्टेशन पर ट्रेन से कटकर खुदकुशी का एक और मामला सामने आया. शाहदरा मेट्रो स्टेशन पर एक 45 वर्षीय व्यक्ति ने ट्रेन के सामने कूदकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली.

संबंधित अधिकारियों के मुताबिक यह घटना सुबह करीब दस बजे हुई. बताया जाता है कि मनोज वर्मा नामक व्यक्ति ने मेट्रो स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर रिठाला जाने वाली ट्रेन के सामने कथित तौर पर छलांग लगा दी. इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना मिलने के तुरंत बाद सीआईएसएफ और दिल्ली मेट्रो के कर्मचारी घटनास्थल पर पहुंचे.

अधिकारियों ने बताया कि पुलिस खुदकुशी के कारणों का पता लगाने के लिए तफ्तीश में जुटी है. इस घटना के कारण इस लाइन पर मेट्रो ट्रेनों का परिचालन करीब 15 मिनट तक रुका रहा.
(इनपुट एजेंसी से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्ली, शाहदरा, मेट्रो स्टेशन, मेट्रो के सामने खुदकुशी, दिल्ली मेट्रो, डीएमआरसी, Delhi, Shahdara, Metro Station, Suicide At Metro Station, Delhi Metro, DMRC, CISF
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com