विज्ञापन
This Article is From Jan 14, 2018

डीडीए ने लैंड पूल पॉलिसी पर जनता से मांगी राय, दिल्ली को स्मार्ट सिटी से भी बेहतर बनाने का है प्लान

आपको बता दें लैंड पूलिंग पॉलिसी पर सितंबर 2013 से काम चालू हुआ था लेकिन इसकी रफ्तार बहुत सुस्त थी लेकिन जबसे हरदीप सिंह पुरी केंद्र सरकार में शहरी विकास मंत्री बने और दिल्ली की कमान लेफ्टिनेंट गवर्नर अनिल बैजल के हाथ आई इस पॉलिसी पर जोर-शोर से काम शुरू हो गया है. 16

डीडीए ने लैंड पूल पॉलिसी पर जनता से मांगी राय, दिल्ली को स्मार्ट सिटी से भी बेहतर बनाने का है प्लान
फाइल फोटो
नई दिल्ली: दिल्ली को स्मार्ट सिटी से भी बेहतर बनाने की सोच को लेकर डीडीए ने लैंड पूलिंग पॉलिसी पर जनता की राय मांगी है. डीडीए ने इसके लिए एक नॉटिफिकेशन निकाला है जिसके तहत जनता अपने सुझाव और आपत्तियां लिखित में कमिश्नर और सचिव दिल्ली, दिल्ली विकास प्राधिकरण ‘बी’ब्लॉक, विकास सदन नई दिल्ली 110023 पर नोटिफिकेशन की तारीख 11 जनवरी से 45 दिन के अंदर भेज सकती है. जिसके बाद सरकार जल्द से जल्द इस पर ड्राफ्ट तैयार कर लैंड पूलिंग पॉलिसी को ज़मीन पर उतारना चाहती है.

फ्लॉप साबित हो रही है DDA की हाउसिंग स्कीम, 3500 लोगों ने वापस किए फ्लैट

आपको बता दें लैंड पूलिंग पॉलिसी पर सितंबर 2013 से काम चालू हुआ था लेकिन इसकी रफ्तार बहुत सुस्त थी लेकिन जबसे हरदीप सिंह पुरी केंद्र सरकार में शहरी विकास मंत्री बने और दिल्ली की कमान लेफ्टिनेंट गवर्नर अनिल बैजल के हाथ आई इस पॉलिसी पर जोर-शोर से काम शुरू हो गया है. 16 जून 2017 को डीडीए ने अपना डेवलपमेंट एरिया नोटिफाई किया जिसमें तहत 95 गांव को शामिल किया गया इसके बाद लगातार मीटिंगों का दौर जारी रहा और नतीजा ये निकला की अब सरकार ने लैंड पूलिंग पॉलिसी में बड़ा बदलाव करते हुए डेवलपर को 60 प्रतिशत हिस्सा देने का फैसला लिया है.

दिल्ली मेट्रो के निकट अवैध धार्मिक ढांचों को लेकर अदालत ने मांगा डीडीए से जवाब 

इसके तहत लैंड पॉलिसी के तहत ली गई जमीन का 60 और 40 के अनुपात में बंटवारा किया जाएगा यानी 40 फीसदी जमीन पर सार्वजनिक सुविधाएं विकसित की जाएंगी।. 60 फीसदी भूमि उसके मालिक को वापस की जाएगी जिसमें से 53 प्रतिशत जमीन पर आवासीय यूनिट बनाई जा सकेंगी जबकि पांच फीसदी पर सिटी स्तर पर व्यापारिक इस्तेमाल और दो फीसदी को पब्लिक और सेमी पब्लिक इस्तेमाल के लिए विकसित किया जा सकेगा. आपको बता दें पहले ये हिस्सेदारी डीडीए को 52 फ़ीसदी और डेवलपर को 48 फ़ीसदी ज़मीन देने की तय हुई थी जिससे डेवलपर और किसान दोनों नाराज़ थे. लेकिन अब नई पॉलिसी के तहत डेवलपर और किसान दोनों को ज्यादा फायदा मिलने की उम्मीद है.

वीडियो : डीडीए फ्लैटों के किराएदार नहीं

यह पॉलिसी मास्टर प्लान 2021 के पांच जोन जे,के आई, एल, एन और पी-2 में लागू की जा सकेगी. सरकार की योजना है कि उसकी लैंड पूलिंग पॉलिसी के तहत 22 हजार हेक्टेयर जमीन उपलब्ध हो सकेगी और इस पर बड़ी संख्या में मकानों का निर्माण किया जा सकेगा. इस योजना के तहत आर्थिक रूप से कमजोर आय वर्ग वालों के लिए भी मकान बनाए जा सकेंगे.
इसके साथ ही इस पॉलिसी में ऐसा प्रावधान भी किया गया है जिसके तहत लैंड ओनर को अपनी जमीन बेचने के लिए कुछ टाइम ड्यूटी नहीं देनी पड़ेगी. जिससे मालिक को भी जबरदस्त फायदा होने की उम्मीद की जा रही है. इसके साथ ही पॉलिसी में यह भी प्रावधान रखा गया है कि पूरी प्रक्रिया सिंगल विंडो सिस्टम के माध्यम से होगा जिससे काम आसानी और जल्द से पूरा किया जा सकेगा.

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com