मुनक कैनाल पर तैनात सीआरपीएफ जवान (फाइल फोटो).
- बवाना इलाके में बल के शिविर में ड्यूटी पर था जवान
- जवान अपने साथियों को सतर्क करके पानी में कूद गया
- शिविर में युवती का प्राथमिक उपचार किया गया
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:
सीआरपीएफ के एक सतर्क जवान ने शनिवार को एक 18 वर्षीय युवती को मुनक नहर में डूबने से बचाया. यह घटना तब हुई जब जवान बवाना इलाके में बल के शिविर में ड्यूटी पर था.
केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कांस्टेबल प्रमोद कुमार चौहान ड्यूटी पर थे. सुबह करीब 11 बजे उन्होंने देखा कि कोई नहर में डूब रहा है. नहर 55वीं बटालयिन के ठीक पीछे है.
VIDEO : बच्चे ने चार लड़कियों को बचाया
अधिकारी ने बताया कि युवती दुर्घटनावश नहर में गिर गई. उन्होंने बताया कि जवान ने अपने साथियों को सतर्क किया और पानी में कूदकर लक्ष्मी पाल नाम की इस युवती को बचा लिया. अधिकारी के मुताबिक सीआरपीएफ के शिविर में युवती का प्राथमिक उपचार किया गया. उन्होंने बताया कि बाद में नरेला की रहने वाली इस युवती को एक स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया.
(इनपुट भाषा से भी)
केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कांस्टेबल प्रमोद कुमार चौहान ड्यूटी पर थे. सुबह करीब 11 बजे उन्होंने देखा कि कोई नहर में डूब रहा है. नहर 55वीं बटालयिन के ठीक पीछे है.
VIDEO : बच्चे ने चार लड़कियों को बचाया
अधिकारी ने बताया कि युवती दुर्घटनावश नहर में गिर गई. उन्होंने बताया कि जवान ने अपने साथियों को सतर्क किया और पानी में कूदकर लक्ष्मी पाल नाम की इस युवती को बचा लिया. अधिकारी के मुताबिक सीआरपीएफ के शिविर में युवती का प्राथमिक उपचार किया गया. उन्होंने बताया कि बाद में नरेला की रहने वाली इस युवती को एक स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया.
(इनपुट भाषा से भी)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं