विज्ञापन
This Article is From Apr 08, 2020

दिल्ली : एक ही परिवार के 3 लोग Corona पॉजिटिव, सिक्योरिटी गार्ड से संक्रमण फैलने का शक, पुलिस ने दर्ज किया केस

Coronavirus Cases in Delhi: परिवार ने कहा कि हमें शक है कि गार्ड की वजह से हमें कोरोना हुआ है. सिक्योरिटी गार्ड का नाम मुस्तकीम है और वह दिल्ली के ओखला का रहने वाला है.  

दिल्ली : एक ही परिवार के 3 लोग Corona पॉजिटिव, सिक्योरिटी गार्ड से संक्रमण फैलने का शक, पुलिस ने दर्ज किया केस
दिल्ली में एक ही परिवार के तीन लोग कोरोना संक्रमित (प्रतीकात्मक तस्वीर)
  • दिल्ली में एक परिवार के तीन लोग मिले कोरोना पॉजिटिव
  • सिक्योरिटी गार्ड पर जताया शक
  • पुलिस ने गार्ड के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

देश की राजधानी दिल्ली में कोरोनावायरस (Coronavirus) तेजी से पैर पसार रहा है. दिल्ली के डिफेंस कॉलोनी इलाके में रहने वाले एक ही परिवार के 3 लोग कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए हैं. तीनों को इलाज के लिए मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दरअसल, डिफेंस कालोनी में रहने वाले इस परिवार को शक हुआ, जिसके बाद परिवार मैक्स अस्पताल गया. 4 अप्रैल को परिवार के तीनों लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई. परिवार का दावा है कि वे अपने गार्ड की वजह से कोरोनावायरस के शिकार हुए है. फिलहाल, पुलिस ने गार्ड के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है.  

परिवार ने पुलिस के सामने शक जताया और बयान दिया कि हम कभी बाहर नहीं गए. किसी से नहीं मिले. हमारा गार्ड सामान लेकर आता था और घर में किचन तक जाता था. हालांकि, उसके द्वारा लाया सामान भी हम 1 दिन बाद छूते थे, हमें शक है कि गार्ड की वजह से हमें कोरोना हुआ है. सिक्योरिटी गार्ड का नाम मुस्तकीम है और वह दिल्ली के ओखला का रहने वाला है.  

दिल्ली पुलिस ने शक के आधार पर मुस्तकीम के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 188, 269, 270 की धाराओं में एफआईआर दर्ज कर लिया है. फिलहाल, सिक्योरिटी गार्ड मुस्तकीम को क्वारैन्टाइन किया गया है. उसका भी टेस्ट किया गया है और रिपोर्ट आना अभी बाकी है. 

दिल्ली में कोरोनावायरस संक्रमण के अब तक 576 मामले सामने आए हैं. जिनमें से 9 मरीजों की अब तक मौत हो चुकी है. हालांकि, 21 लोग अब तक इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं. 

कोरोनावायरस के मरीजों की संख्या भारत में तेजी के साथ बढ़ रही है. अब तक देश में Covid-19 के मरीजों की संख्या बढ़कर 5,194 हो गई है. वही मरने वालों की बात करें तो अभी तक इस वायरस ने 149 लोगों की जान ले ली है. वहीं 402 लोगों का उपचार भी हो चुका है. भारत में पिछले 24 घंटे में अब तक सबसे ज्यादा 35 मौतें हुई हैं और 773 नए मामले सामने आए हैं.

वीडियो: कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा, "सरकारी खर्च में हो कटौती"

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com