Coronavirus Updates: गाजियाबाद प्रशासन ने दिल्ली-यूपी बॉर्डर को लेकर केंद्रीय कर्मचारियों के लिए खास निर्दश जारी किए हैं. प्रशासन ने कहा है कि सभी गाजियाबाद में रहने वाले केंद्रीय कर्मचारी सुबह 9 बजे तक यूपी बॉर्डर से दिल्ली चले जाएं. साथ ही ऐसे कर्मचारी शाम 6 बजे के बाद और 9 बजे तक दिल्ली से यूपी में आ जाएं.
गौरतलब है कि 21 अप्रैल को गाजियाबाद जिला प्रशासन ने लॉकडाउन के आदेशानुसार गाजियाबाद और दिल्ली के बीच लोगों की आवाजाही पर रोक लगा दी थी. जिला मजिस्ट्रेट अजय शंकर पांडे ने बताया था कि वैध पास धारकों और आवश्यक तथा आपातकालीन सेवाओं में काम करने वाले लोगों को दोनों शहरों के बीच आने-जाने की अनुमति दी जाएगी. उन्होंने कहा था कि लॉकडाउन के आदेशों में कोई ढील नहीं दी गई है और जिले में उद्योग तथा कार्यालय बंद रहेंगे. पिछले आदेश और शर्तें वैसी ही रहेंगी जब लॉक डाउन घोषित किया गया था.
वहीं शुक्रवार को प्रशासन ने सब्जियों और राशन जैसी आवश्यक वस्तुओं की बिक्री करने वाली दुकानें जिन्हें रात नौ बजे तक खुले रखने की इजाजत थी उन्हें अब शाम को ही बंद करने का निर्देश दिया था. जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय ने कहा था कि सब्जी और फल विक्रेताओं को जहां दोपहर बाद दो बजे तक सामान बेचने की इजाजत होगी वहीं राशन की दुकानों को भीड़ से बचने के लिये शाम चार बजे तक खुला रखा जा सकेगा. उन्होंने कहा कि प्रशासन ने दुध और दवा की दुकानों को खोलने-बंद करने के समय में कोई फेरबदल नहीं किया है और वे पूर्ववत काम करती रहेंगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं