विज्ञापन
This Article is From Jan 06, 2017

मेट्रो स्टेशन पर सीआईएसएफ उप निरीक्षक ने गोली मारकर आत्महत्या की

मेट्रो स्टेशन पर सीआईएसएफ उप निरीक्षक ने गोली मारकर आत्महत्या की
प्रतीकात्मक फोटो.
नई दिल्ली: दिल्ली मेट्रो के एक स्टेशन पर सीआईएसएफ के 28 वर्षीय एक उप निरीक्षक (एसआई) ने अपनी सर्विस रिवॉल्वर से आज खुद को गोली मारकर कथित तौर पर खुदकुशी कर ली.

पुलिस ने बताया कि घटना शाम करीब साढ़े चार बजे की कालकाजी मेट्रो स्टेशन की है जब उप निरीक्षक भगत सिंह ने सीसीटीवी नियंत्रण कक्ष में खुद को गोली मार ली. वह आगरा के रहने वाले थे.

पुलिस ने बताया कि सिंह पाली प्रभारी थे. वह कमरे से चिल्ला रहे थे कि वह खुद को मार डालेंगे और जब स्टेशन के कर्मचारी ने दरवाजा तोड़ने की कोशिश की तब उन्होंने खुद को गोली मार ली.

हालांकि, अब तक कोई सुसाइड नोट नहीं पाया गया है और उनके परिवार ने कहा कि उन्हें नहीं पता है कि किसने उन्हें ऐसा करने के लिए उकसाया. पुलिस मामले की जांच कर रही है. अधिकारियों ने बताया कि उनके परिवार में उनकी पत्नी और दो बच्चे हैं.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्ली, कालकाजी मेट्रो स्टेशन, सीआईएसएफ, सब इंस्पेक्टर ने की खुदकुशी, खुद को गोली मारी, Delhi, Kalkaji Metro Station, CISF, Sub Inspector Suicide
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com