विज्ञापन
This Article is From Sep 30, 2020

मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा,'पूसा इंस्टीट्यूट ने पराली के समाधान के लिए कैप्सूल किया है तैयार'

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस की. प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा,'इस साल पूसा इंस्टीट्यूट ने हमें पराली का समाधान दिया है.

मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा,'पूसा इंस्टीट्यूट ने पराली के समाधान के लिए कैप्सूल किया है तैयार'
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो).
नई दिल्ली:

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस की. प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा,'इस साल पूसा इंस्टीट्यूट ने हमें पराली का समाधान दिया है. संस्थान ने एक कैप्सूल बनाया है जो गुड़ और बेसन में मिलाओ और घोल बनाकर छिड़को तो पराली का डंठल गल जाता है.' इसे देखते हुए दिल्ली सरकार ने एक अहम फैसला लिया है. दिल्ली सरकार पूसा इंस्टीट्यूट की निगरानी में इस कैप्सूल से घोल बनाएगी.

यह भी पढ़ें:दिल्ली में कोरोना से मौत का 76 दिनों का टूटा रिकॉर्ड, 48 लोगों की गयी जान

केजरीवाल ने कहा कि 5 अक्टूबर से इसकी शुरुआत की जाएगी. 12-13 अक्टूबर तक घोल बनकर तैयार हो जाएगा. दिल्ली में 800 हेक्टेयर जमीन पर नॉन बासमती धान उगाया जाता है, जहां पराली होती है और जलाने की नौबत आती है. दिल्ली सरकार किसानों की सहमति से सभी दिल्ली के किसानों के खेत मे मुफ्त छिड़काव करेगी.

केजरीवाल ने बताया कि घोल के छिड़काव के 15-20 दिन में डंठल गल जाएगा और खाद बन जाएगी. खाद बनने से उर्वरक कम लगेगा, ज़मीन भी ज़्यादा उपजाऊ बनेगी. इसकी लागत 30 लाख से भी कम आएगी. केजरीवाल ने केंद्र से अपील की है कि आसपास के राज्यों में भी ज़्यादा से ज़्यादा इसको लागू करवाया जाए.

रवीश कुमार का प्राइम टाइम: उत्तरी एमसीडी ने दिल्ली सरकार से राहत पैकेज मांगा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com