दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित की फाइल फोटो
नई दिल्ली:
दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित की बेटी लतिका दीक्षित के एक परिचित का कथित तौर पर पीछा करने के लिए अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ अनाधिकृत प्रवेश का मामला दर्ज किया गया है.
पुलिस के मुताबिक, शिकायतकर्ता शशिकांत शर्मा ने पुलिस को बताया कि 18 नवंबर को वह हैली रोड पर लतिका के मकान से मनीष चौधरी के साथ बाहर आए, तो उनके वाहन का दो बाइक सवारों द्वारा खान मार्केट तक पीछा किया गया.
शर्मा का आरोप है कि चूंकि उन्हें उन दो व्यक्तियों पर संदेह था और लतिका की जान को खतरा महसूस हुआ, वे उसके घर लौट आए. शर्मा ने कहा कि जब उन्होंने लतिका का घर छोड़ा तो उसके घर के बाहर कुछ लोगों को एक कार में देखा था. उन्होंने शक जताते हुए कहा कि ये व्यक्ति लतिका के पति सैयद मोहम्मद इमरान के आदमी हो सकते हैं. इमरान को 11 नवंबर को चोरी, व्यभिचार और अपनी पत्नी की संपत्ति का दुरुपयोग करने के आरोप में दिल्ली पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
पुलिस के मुताबिक, शिकायतकर्ता शशिकांत शर्मा ने पुलिस को बताया कि 18 नवंबर को वह हैली रोड पर लतिका के मकान से मनीष चौधरी के साथ बाहर आए, तो उनके वाहन का दो बाइक सवारों द्वारा खान मार्केट तक पीछा किया गया.
शर्मा का आरोप है कि चूंकि उन्हें उन दो व्यक्तियों पर संदेह था और लतिका की जान को खतरा महसूस हुआ, वे उसके घर लौट आए. शर्मा ने कहा कि जब उन्होंने लतिका का घर छोड़ा तो उसके घर के बाहर कुछ लोगों को एक कार में देखा था. उन्होंने शक जताते हुए कहा कि ये व्यक्ति लतिका के पति सैयद मोहम्मद इमरान के आदमी हो सकते हैं. इमरान को 11 नवंबर को चोरी, व्यभिचार और अपनी पत्नी की संपत्ति का दुरुपयोग करने के आरोप में दिल्ली पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं