विज्ञापन
This Article is From May 13, 2025

दिल्ली में निजी बैंक से करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी के आरोप में बिल्डर गिरफ्तार

दिल्‍ली पुलिस ने एक बिल्‍डर को गिरफ्तार किया है, जिस पर निजी बैंक से करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी का आरोप है. आरोपी नोएडा और गुड़गांव के कई प्रोजेक्‍ट्स से जुड़ा है.

दिल्ली में निजी बैंक से करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी के आरोप में बिल्डर गिरफ्तार
तथ्यों को गलत तरीके से प्रस्तुत किया था और लोन का गबन किया...
नई दिल्‍ली:

दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने एक रियल एस्टेट कारोबारी को एक निजी बैंक से कथित तौर पर करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि आरोपी अनिल मिठास (52) नोएडा का निवासी है और एक रियल एस्टेट समूह का निदेशक व कंपनी में उसकी अधिक हिस्सेदारी है.

निजी बैंक ने ‘मेसर्स उन्नति फॉर्च्यून होल्डिंग लिमिटेड' (यूएफएचएल) द्वारा नोएडा और गुड़गांव में परियोजनाओं के निर्माण के लिए 2016 और 2017 में 100 करोड़ रुपये व 65 करोड़ रुपये के ऋण मंजूर किए थे.

हालांकि, जांच में यह पाया गया कि मिठास ने कथित तौर पर तथ्यों को गलत तरीके से प्रस्तुत किया था और ऋण राशि का गबन किया था. पुलिस ने सारे सबूत जुटाकर अनिल मिठास को आठ मई को गिरफ्तार कर लिया था.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com