विज्ञापन
This Article is From Jun 07, 2018

जनलोकपाल की फाइल पर बीजेपी ने केजरीवाल सरकार को घेरा

आरोप, जनलोकपाल बिल की फ़ाइल केंद्र सरकार या एलजी के पास नहीं बल्कि खुद केजरीवाल सरकार के मंत्री कैलाश गहलोत के पास

जनलोकपाल की फाइल पर बीजेपी ने केजरीवाल सरकार को घेरा
प्रतीकात्मक फोटो.
नई दिल्ली: बीजेपी ने दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार पर आरोप लगाते हुए दावा किया कि बीते 9 महीने से केजरीवाल सरकार के महत्वाकांक्षी जनलोकपाल बिल की फ़ाइल केंद्र सरकार या एलजी के पास नहीं है बल्कि खुद केजरीवाल सरकार के मंत्री कैलाश गहलोत के पास है. वे फ़ाइल दबाकर बैठे हैं.

दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता ने प्रेस कान्फ्रेंस करके दावा किया कि '14 सितंबर 2017 से जनलोकपाल बिल की फ़ाइल दिल्ली सरकार के प्रशासनिक सुधार मंत्री कैलाश गहलोत के पास है और बीते 9 महीने से एक इंच भी वहां से हिली नहीं है.'

विजेंद्र गुप्ता ने विधानसभा अध्यक्ष से इस बात की शिकायत करते हुए कहा कि 'उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने सदन को गुमराह किया कि केंद्र सरकार जनलोकपाल बिल रोककर बैठा है जबकि फ़ाइल खुद उनकी सरकार दबाकर बैठी है ताकि उनकी सरकार में भ्रष्ट लोगों पर कार्रवाई न हो सके. मनीष सिसोदिया को सदन से माफ़ी मांगनी चाहिए.'

मनीष सिसोदिया से जब इस बारे में पूछा गया तो वे बोले 'विजेंद्र गुप्ता जी को समझ नही है. फ़ाइल कहां है ये सवाल ही नहीं है. अगर दिल्ली पूर्ण राज्य होता तो फ़ाइल भेजने की जरूरत ही नही पड़ती.' जबकि मंत्री कैलाश गहलोत इस सवाल से बचते नज़र आए और बोले 'जनलोकपाल बिल की फ़ाइल मेरे पास नहीं है, आप खुद मालूम कर लीजिए कहां है.'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com