अरविंद केजरीवाल ने निलंबित विधायक अमानतुल्लाह खान के घर पर पहुंचकर ईद की शुभकामनाएं दीं.
                                                                                                                        - अमानतुल्लाह खान ने कुमार विश्वास पर बीजेपी का एजेंट होने का आरोप लगाया था
 - कुमार विश्वास की मांग पर खान को पार्टी की सदस्यता से निलंबित कर दिया था
 - अमानतुल्लाह को दिल्ली विधानसभा की अलग-अलग समितियों में तरजीह दी गई
 
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
 हमें बताएं।
                                        
                                        
                                                                                नई दिल्ली: 
                                        दिल्ली सीएम और आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल सोमवार को आम आदमी पार्टी से निलंबित विधायक अमानतुल्लाह के घर ईद की मुबारकबाद देने गए.
अमानतुल्लाह खान पार्टी के ओखला के वही विधायक हैं जिन्होंने कुमार विश्वास पर बीजेपी एजेंट होने का आरोप लगाया था. इस पर पार्टी ने उन्हें निलंबित कर दिया था. अब सवाल उठ रहे हैं कि क्या केजरीवाल इस मुलाकात से कुमार विश्वास को कोई संदेश देना चाह रहे हैं?
आपको बता दें कि अप्रैल के अंतिम दिनों में पार्टी विधायक अमानतुल्लाह खान ने कुमार विश्वास पर बीजेपी का एजेंट होने और पार्टी तोड़ने का आरोप लगाया था. इसके बाद कुमार विश्वास की मांग पर उनको पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया गया था. लेकिन जिस दिन निलंबन हुआ उसी दिन दिल्ली के डिप्टी सीएम और पार्टी के दूसरे सबसे बड़े नेता मनीष सिसोदिया अमानतुल्लाह के घर गए थे. बाद में अमानतुल्लाह को दिल्ली विधानसभा की अलग-अलग समितियों में तरजीह दी गई.
                                                                        
                                    
                                अमानतुल्लाह खान पार्टी के ओखला के वही विधायक हैं जिन्होंने कुमार विश्वास पर बीजेपी एजेंट होने का आरोप लगाया था. इस पर पार्टी ने उन्हें निलंबित कर दिया था. अब सवाल उठ रहे हैं कि क्या केजरीवाल इस मुलाकात से कुमार विश्वास को कोई संदेश देना चाह रहे हैं?
आपको बता दें कि अप्रैल के अंतिम दिनों में पार्टी विधायक अमानतुल्लाह खान ने कुमार विश्वास पर बीजेपी का एजेंट होने और पार्टी तोड़ने का आरोप लगाया था. इसके बाद कुमार विश्वास की मांग पर उनको पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया गया था. लेकिन जिस दिन निलंबन हुआ उसी दिन दिल्ली के डिप्टी सीएम और पार्टी के दूसरे सबसे बड़े नेता मनीष सिसोदिया अमानतुल्लाह के घर गए थे. बाद में अमानतुल्लाह को दिल्ली विधानसभा की अलग-अलग समितियों में तरजीह दी गई.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं