Amber Group की डिजिटल एसेट्स फर्म WhaleFin ने स्पेन के फुटबॉल क्लब Atletico Madrid के साथ किट स्पॉन्सरशिप डील की है. इसके साथ ही Amber Group इस स्पेनिश फुटबॉल क्लब के फैन्स के लिए डिजिटल वेल्थ और डिजिटल लाइफस्टाइल पार्टनर भी बन गया है. स्पॉन्सरशिप के अलावा Amber Group और Atletico Madrid कुछ कॉरपोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (CSR) प्रोजेक्ट्स के लिए कोलेब्रेट करेंगे.
Amber Group के चीफ एग्जिक्यूटिव ऑफिसर Michael Wu ने एक ब्लॉग पोस्ट में कहा, "यह पार्टनरशिप हमारे लिए एक खुशी का मौका है. हमें स्पेन और यूरोप के प्रमुख फुटबॉल क्लब्स में शामिल Atletico Madrid के साथ जुड़ने पर गर्व है. यह पार्टनरशिप टीमवर्क और कम्युनिटी को मजबूत करने के हमारे उद्देश्यों में मदद करेगी, जो स्पोर्ट्स और क्रिप्टो फाइनेंस दोनों के लिए महत्वपूर्ण हैं. यह टीमवर्क और कम्युनिटी को मजबूत करने के हमारे उद्देश्यों को आगे बढ़ाएगी जो स्पोर्ट्स और क्रिप्टो सेगमेंट दोनों के लिए महत्वपूर्ण हैं."
Atletico Madrid के CEO Miguel Ángel Gil का कहना था, "यह पार्टनरशिप डिजिटल तौर पर आगे बढ़ने के हमारे लक्ष्य के अनुसार है और इससे अपने फैन्स को हम बेहतर डिजिटल एक्सपीरिएंस दे सकेंगे. हमारा मानना है कि Amber Group इस लक्ष्य को प्राप्त करने में हमारी मदद करेगा."
पिछले कुछ महीनों से क्रिप्टो मार्केट में गिरावट के बावजूद डिजिटल एसेट्स से जुड़ी बहुत सी फर्में इंटरनेशनल फुटबॉल क्लब्स के साथ स्पॉन्सरशिप एग्रीमेंट्स कर रही हैं. हाल ही में यूरोप के बड़े फुटबॉल क्लब्स में से एक Manchester City ने OKX के साथ ट्रेनिंग किट स्पॉन्सर डील की थी. मार्केट कैपिटलाइजेशन के लिहाज से सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन के प्राइस में पिछले कुछ महीनों में काफी गिरावट आई है. बिटकॉइन ने पिछले वर्ष नवंबर में लगभग 69,000 डॉलर के साथ हाई लेवल छुआ था. इसका प्राइस गिरकर लगभग 20,000 डॉलर पर आ गया है. इसके अलावा बहुत सी अन्य क्रिप्टोकरेंसीज के प्राइसेज भी गिरे हैं. इससे इनवेस्टर्स को बड़ा नुकसान हुआ है. क्रिप्टो सेगमेंट से जुड़ी बहुत सी फर्में कॉस्ट में कटौती करने के उपाय भी कर रही हैं. क्रिप्टो मार्केट में गिरावट के प्रमुख कारणों में स्लोडाउन के अलावा अमेरिका के फेडरल रिजर्व और कुछ अन्य देशों के सेंट्रल बैंक की ओर से इंटरेस्ट रेट्स में की गई बढ़ोतरी भी है. इन्फ्लेशन बढ़ने का भी इस मार्केट पर बड़ा असर पड़ रहा है. इससे इनवेस्टर्स अधिक रिस्क वाले एसेट्स से बाहर निकल रहे हैं.
This Article is From Jul 15, 2022
WhaleFin बनी स्पेन के Atletico Madrid की किट स्पॉन्सर
इसके साथ ही Amber Group इस स्पेनिश फुटबॉल क्लब के फैन्स के लिए डिजिटल वेल्थ और डिजिटल लाइफस्टाइल पार्टनर भी बन गया है
- Written by: शॉमिक सेन भट्टाचार्जी
- क्रिप्टोकरेंसी
-
जुलाई 15, 2022 16:35 pm IST
-
Published On जुलाई 15, 2022 16:37 pm IST
-
Last Updated On जुलाई 15, 2022 16:35 pm IST
-
Amber Group और Atletico Madrid कुछ CSR प्रोजेक्ट्स के लिए कोलेब्रेट करेंगे