विज्ञापन
This Article is From Jun 24, 2022

टॉप 10 ट्रेडिंग टोकनों की लिस्ट में शामिल हुआ Shiba Inu

क्रिप्टो ट्रैकिंग प्लेटफॉर्म WhaleStats का डेटा बताता है कि पिछले 24 घंटों के अंदर ट्रेडिंग वॉल्यूम के हिसाब से शिबा इनु टॉप ट्रेडिंग वॉल्यूम वाली 10 सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी की लिस्ट में शामिल हो गया है.

टॉप 10 ट्रेडिंग टोकनों की लिस्ट में शामिल हुआ Shiba Inu
वर्तमान में शिबा इनु की कीमत 0.000802 रूपये पर बनी हुई है

Shiba Inu ने ट्रेडिंग के मामले में बड़ी छलांग लगाई है. दूसरी सबसे बड़ी मीम क्रिप्टोकरेंसी एक बार फिर से टॉप 10 ट्रेडिंग टोकनों की लिस्ट में शामिल हो गई है. एक क्रिप्टो ट्रैकिंग प्लेटफॉर्म ने जो आंकड़े जारी किए हैं, उनके मुताबिक डॉजकॉइन का सबसे बड़ा प्रतिद्वंदी Shiba ट्रेडिंग वॉल्यूम के मामले में शीर्ष की 10 क्रिप्टोकरेंसी में शामिल हो गया है. इस बीच एक बड़े इथेरियम व्हेल ने शिबा इनु के 163 अरब से भी ज्यादा कॉइन खरीदे हैं. 

क्रिप्टो ट्रैकिंग प्लेटफॉर्म WhaleStats का डेटा बताता है कि पिछले 24 घंटों के अंदर ट्रेडिंग वॉल्यूम के हिसाब से शिबा इनु टॉप ट्रेडिंग वॉल्यूम वाली 10 सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी की लिस्ट में शामिल हो गया है. खबर लिखे जाने के समय पर ट्रेडिंग वॉल्यूम के हिसाब से यह 8वें स्थान पर बना हुआ था. शिबा इनु के आगे USDT, USDC, FTT जैसे टोकन बने हुए हैं. 


शिबा इनु 10 सबसे अधिक बेचे जाने वाले टोकनों की लिस्ट में भी काफी आगे है. यह इस लिस्ट में पांचवें स्थान पर है. इसके पहले APE, LINK, MRK और UNI जैसे टोकन हैं. BlueWhale0073 नामक व्हेल पिछले कुछ दिनों से लगातार Shiba Inu टोकन ट्रांस्फर कर रही है. इसने बीते महीनों में कई बार शिबा इनु टोकनों की खरीद की है. अबकी बार फिर से इस व्हेल अकाउंट ने भारी संख्या में टोकनों की खरीद की है जो कि 163,286,048,050 SHIB टोकनों की खरीद है. इनकी कीमत 1,575,710 डॉलर बताई जा रही है. 


इस व्हेल के वॉलेट को देखकर पता चलता है कि यह खरीदे गए टोकनों को सेल कर रहा है. खबर लिखने के समय पर इसके पास 5,055,490,196 शिब टोकन थे जो कि इसके पोर्टफोलियो का 1.99% बनाता है. व्हेल के पास जो शिबा इनु टोकन हैं उनकी कीमत 51,566 डॉलर है. शिबा इनु के अलावा इसके अधिकतर भंडार में USDC (51.77%), USDT (24.05%) और UNI (18.59%) टोकन हैं. 

Shibburn क्रिप्टोकरेंसी ट्रैकर के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कुल 60,537,792 शिबा इनु टोकन बर्न किए गए हैं और उन्हें गैर सस्पेंडेड वॉलेट में भेज दिया गया है. इसने कुल 6 ट्रांजैक्शन में इन टोकनों को सर्कुलेशन से हटा दिया. वेबसाइट बताती है कि इसके बर्न रेट में काफी कमी आई है और एक दिन पहले के बर्न रेट की अपेक्षा यह 34.98 प्रतिशत नीचे आया है. शिबा इनु की कीमत की बात करें तो, भारतीय एक्सचेंज कॉइन स्विच कुबेर के अनुसार आज शिबा इनु 4 प्रतिशत बढ़ा है और खबर लिखे जाने के समय पर इसकी कीमत 0.000802 रूपये पर बनी हुई थी. 
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
शिबा इनु, शिबा इनु की कीमत, Shiba Inu, SHIB, WhaleStats, क्रिप्टो ट्रैकिंग, क्रिप्टोकरेंसी, BlueWhale0073
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com