दक्षिण कोरियाई टेक दिग्गज Samsung भविष्य के लिए तैयार होने के लिए मेटावर्स (Metaverse) और रोबोटिक्स पर नज़र गड़ाए हुए है. साथ ही, कंपनी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, 5G और ऑटोमोटिव इलेक्ट्रॉनिक्स सेक्टर में अधिग्रहण के जरिए अपने पोर्टफोलियो को मजबूत करने पर भी विचार कर रही है. सैमसंग ने इस हफ्ते एक जनरल शेयरहोल्डर्स मीटिंग में लॉन्ग-टर्म कंपनी विज़न से पर्दा भी उठाया.
Samsung के वाइस चेयरमैन और को-सीईओ हान जोंग-ही (Han Jong-hee) ने कंपनी के मुख्यालय में आयोजित बैठक में कहा, "हम ऑप्टिमाइज़्ड मेटावर्स डिवाइस और सॉल्यूशन विकसित करेंगे, जो ग्राहकों को कभी भी और कहीं भी मेटावर्स का अनुभव करने में मदद करेंगे."
जैसा कि दक्षिण कोरियाई न्यूज़ आउटलेट Hankyung द्वारा रिपोर्ट किया गया है, सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स ने यह घोषित किया है कि वह अपने कदम मेटावर्स में रखने की योजना बना रही है, क्योंकि एक्सपर्ट्स ने कंपनी के स्टॉक में सुस्त प्रदर्शन के कारण भविष्य में ग्रोथ की कमी की ओर इशारा करना शुरू कर दिया है. कुछ ने यह भी कहा कि सैमसंग अपने प्रतिस्पर्धियों की तुलना में भविष्य की तैयारी में लापरवाही कर रही है, क्योंकि उसने 2016 के बाद से कोई महत्वपूर्ण अधिग्रहण नहीं किया है. बता दें, 2016 में कंपनी ने यूएस इलेक्ट्रॉनिक्स सिस्टम निर्माता Harman को 8 करोड़ डॉलर (लगभग 60,640 करोड़ रुपये) में खरीदा लिया था.
कोरियाई टेक दिग्गज के वाइस चेयरमैन और सीईओ ने इस साल की शुरुआत में (via Korea JoongAng Daily) बार्सिलोना में मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में यह बताया था कि मेटावर्स प्रोजेक्ट्स की शुरुआत ने कंपनी को नए हार्डवेयर बनाने में वापस लाने के लिए प्रेरित किया है. यूं तो हान ने अनुमान लगाने के लिए बहुत कम जानकारी मुहैया कराई, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि सैमसंग नई तकनीक पर बड़ा दांव लगाने में Meta और Microsoft को जॉइन कर सकती है.
सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स में मोबाइल कम्युनिकेशन और कंज़्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स दोनों व्यवसायों के प्रमुख हान ने कहा, "कृपया [मेटावर्स डिवाइस के] लॉन्च की प्रतीक्षा करें, क्योंकि हम कड़ी मेहनत कर रहे हैं."
This Article is From Mar 18, 2022
कई बड़े ब्रांड्स के बाद अब Samsung भी Metaverse में रखेगी कदम
कोरियाई टेक दिग्गज के वाइस चेयरमैन और सीईओ ने इस साल की शुरुआत में बार्सिलोना में मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में यह बताया था कि मेटावर्स प्रोजेक्ट्स की शुरुआत ने कंपनी को नए हार्डवेयर बनाने में वापस लाने के लिए प्रेरित किया है.
- Written by: शॉमिक सेन भट्टाचार्जी
- क्रिप्टोकरेंसी
-
मार्च 18, 2022 11:21 am IST
-
Published On मार्च 18, 2022 11:23 am IST
-
Last Updated On मार्च 18, 2022 11:21 am IST
-
2016 में कंपनी ने यूएस इलेक्ट्रॉनिक्स सिस्टम निर्माता Harman को 8 करोड़ डॉलर (लगभग 60,640 करोड़ रुपये) में खरीदा था