विज्ञापन
This Article is From Jul 20, 2022

Bitcoin और Ether के प्राइसेज बढ़ने से क्रिप्टो के मार्केट कैपिटलाइजेशन में मजबूती

मार्केट वैल्यू के लिहाज से दूसरे सबसे बड़े क्रिप्टो टोकन Ether के प्राइस में लगभग 3.80 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है

Bitcoin और Ether के प्राइसेज बढ़ने से क्रिप्टो के मार्केट कैपिटलाइजेशन में मजबूती
क्रिप्टो मार्केट में पिछले कुछ महीनों से गिरावट के बाद बहुत से ऑल्टकॉइन्स में तेजी आ रही है

मार्केट वैल्यू के लिहाज से सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन और Ether के प्राइसेज में रिकवरी से क्रिप्टो का मार्केट कैपिटलाइजेशन एक लाख करोड़ डॉलर से अधिक हो गया है. बिटकॉइन का प्राइस लगभग 6.10 प्रतिशत बढ़कर लगभग 23,916 डॉलर पर है. यह पिछले कुछ महीनों में पहली बार है कि जब बिटकॉइन लगभग 24,000 डॉलर के पास पहुंचा है.

बिटकॉइन के बाद दूसरे सबसे बड़े क्रिप्टो टोकन Ether के प्राइस में भी लगभग 3.80 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है. Gadgets 360 के क्रिप्टो प्राइस ट्रैकर के अनुसार, इस रिपोर्ट को प्रकाशित करने पर ETH का प्राइस लगभग 1,610 डॉलर का था. इसके अलावा Tether, USD Coin, Solana और Polygon भी बढ़े हैं. लोकप्रिय मीम कॉइन्स में शामिल Dogecoin और Shiba Inu के प्राइसेज में छह प्रतिशत तक की तेजी रही. क्रिप्टो मार्केट में पिछले कुछ महीनों से गिरावट के बाद बहुत से ऑल्टकॉइन्स में रिकवरी हो रही है. हालांकि, Terra के LUNA टोकन में नुकसान बढ़ा है. 

इसके अलावा लॉस वाली अन्य क्रिप्टोकरेंसीज में SushiSwap, DogeFi और Bitcoin Hedge हैं. क्रिप्टो का मार्केट कैपिटलाइजेशन कई सप्ताह के बाद एक लाख करोड़ डॉलर से अधिक हुआ है. लोकप्रिय नॉन-फंजिबल टोकन (NFT) कलेक्शन BAYC के अपने Otherside मेटावर्स को बिजनेस के लिए खोलने और 'Otherdeeds' को खरीदने वाले लगभग 4,300 लोगों को टेक डेमो और टुअर के लिए निमंत्रित करने के बाद ApeCoin के प्राइस में तेजी आ रही है.  BAYC को क्रिएट करने वाली Yuga Labs को ApeCoin टोकन्स का एक हिस्सा एलोकेट किया गया है लेकिन यह टोकन Yuga Labs से नहीं जुड़ा क्योंकि इसे ApeCoin DAO ने क्रिएट किया है. ApeCoin DAO अपनी कम्युनिटी को ब्लॉकचेन गेम्स डिजाइन करने और फिजिकल और वर्चुअल मर्चेंडाइज बनाने में मदद करता है. 

ऐसा माना जा रहा है कि ApeCoin से अलग रहने का Yuga Labs का फैसला डीसेंट्रलाइजेशन की ओर इसका एक कदम है. यह Yuga Labs की SEC की रेगुलेटरी सख्ती से बचने की कोशिश भी हो सकती है. ApeCoin और  DAO का Yuga Labs और इसके BAYC के साथ कोई सीधा जुड़ाव नहीं है लेकिन इसके बावजूद ये जुड़े हैं और इसी वजह से BAYC NFT होल्डर्स को फ्री ApeCoin मिले हैं और यह BAYC इकोसिस्टम का एक मुख्य टोकन भी है.  

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
क्रिप्टो करेंसी कारोबार के लिये टीडीएस दर में कटौती पर विचार करे सरकार: रिपोर्ट
Bitcoin और Ether के प्राइसेज बढ़ने से क्रिप्टो के मार्केट कैपिटलाइजेशन में मजबूती
Dogecoin यूजर्स अब Binance पर कमा सकते हैं 10% तक एनुअल पर्सेंटे यील्ड (APY)
Next Article
Dogecoin यूजर्स अब Binance पर कमा सकते हैं 10% तक एनुअल पर्सेंटे यील्ड (APY)
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com