विज्ञापन
This Article is From Jun 21, 2022

ऑक्‍शन फर्म क्रिस्टीज के NFT स्पेशलिस्ट Yuga Labs के प्रोजेक्ट से जुड़े

डेविस इससे पहले Beeple की उस NFT नीलामी के इंचार्ज थे जिसकी पिछले वर्ष 6.9 करोड़ डॉलर से अधिक में बिक्री हुई थी

ऑक्‍शन फर्म क्रिस्टीज के NFT स्पेशलिस्ट Yuga Labs के प्रोजेक्ट से जुड़े
Yuga Labs ने मार्च में Larva Labs से CryptoPunks कलेक्शन की इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी खरीदी थी

ऑक्शन फर्म क्रिस्टीज के नॉन-फंजिबल टोकन (NFT) प्रोजेक्ट के एक प्रमुख सदस्‍य Noah Davis ने अगले महीने से Yuga Labs के  NFT कलेक्शन CryptoPunks की ब्रांड लीड के तौर पर अपनी नई पारी शुरू करने की जानकारी दी है. Yuga Labs ने मार्च में Larva Labs से CryptoPunks कलेक्शन की इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी खरीदी थी. Yuga Labs ने कहा था कि वह इसके होल्डर्स को कमर्शियल राइट्स ट्रांसफर करेगी लेकिन ऐसा नहीं किया गया है.

डेविस ने ट्विटर पर कहा, "अगर आप एक Punk होल्डर हैं और इस ब्रांड को आगे बढ़ाने में दिलचस्पी रखते हैं तो मैं आपसे बात करना चाहता हूं." डेविस इससे पहले Beeple की उस NFT नीलामी के इंचार्ज थे जिसकी पिछले वर्ष 6.9 करोड़ डॉलर से अधिक में बिक्री हुई थी. इससे  NFT सेगमेंट में संभावनाओं का संकेत मिला था. इस बिक्री से पता चला था कि डिजिटल आर्ट को बड़ी ऑक्शन फर्मों की ओर से अधिक वैल्यूएशन पर खरीदा और बेचा जा सकता है. Christie ने अपनी पहली NFT बिक्री की सफलता के बाद और डिजिटल टोकन्स की नीलामी करने का फैसला किया था. 

Yuga Labs लोकप्रिय NFT कलेक्शन Bored Ape Yacht Club (BAYC) की क्रिएटर है. BAYC NFT प्रोजेक्ट 10,000 एल्गोरिद्म से जेनरेट किए गए बंदरों के कार्टून वाले इलस्ट्रेशन हैं और ये सभी अलग हैं. BAYC NFT के प्राइसेज मार्च में 25 प्रतिशत से अधिक बढ़े थे. इस कलेक्शन के NFT की लोकप्रियता सेलेब्रिटीज के बीच भी बढ़ रही है. हाल ही में Yuga Labs ने बताया था कि BAYC NFT होल्डर्स नए आइटम्स को केवल ApeCoin के इस्तेमाल से खरीद सकेंगे. हाल ही में लॉन्च किए गए ApeCoin के इस्तेमाल में बढ़ोतरी हो रही है.

इन टोकन्स का एक हिस्सा Yuga Labs को एलोकेट किया गया है लेकिन यह टोकन Yuga Labs से नहीं जुड़ा क्योंकि इसे ApeCoin DAO ने क्रिएट किया है. ApeCoin DAO अपनी कम्युनिटी को ब्लॉकचेन गेम्स डिजाइन करने और फिजिकल और वर्चुअल मर्चेंडाइज बनाने में मदद करता है. कुछ लोगों का मानना है कि ApeCoin से अलग रहने का Yuga Labs का फैसला डीसेंट्रलाइजेशन की ओर इसका एक कदम है, जबकि कुछ अन्य मानते हैं कि Yuga Labs ने SEC की सख्ती से बचने के लिए इससे दूरी बनाई है. 
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Crypto, Purchase, NFT, BAYC, Market, Yuga Labs, Christies, क्रिप्टो, मार्केट, नॉन-फंजिबल टोकन, नीलामी
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com