विज्ञापन
This Article is From Jun 15, 2022

'Bitcoin साबित हो सकता है Amazon का स्टॉक'

ईथर का हाल BTC से भी बुरा है, जो 2018 में अपने उच्चतम स्तर से नीचे ट्रेड कर रहा है

'Bitcoin साबित हो सकता है Amazon का स्टॉक'
वर्तमान में बिटकॉइन में गिरावट थमने का नाम नहीं ले रही है

Bitcoin की गिरती कीमत के बीच एक क्रिप्टो दिग्गज को इसका सपोर्ट मिला है. स्काईब्रिज कैपिटल (SkyBridge Capital) के फाउंडर एंथनी स्कारामुची (Anthony Scaramucci) ने कहा है कि क्रिप्टोकरेंसी मार्केट पर लोगों को भरोसा नहीं खोना चाहिए. एंथनी ने निवेशकों को सलाह दी है कि मार्केट में चल रही मौजूदा उथल पुथल के बीच निवेशकों को अनुशासन बनाए रखना चाहिए, यानि क्रिप्टोकरेंसी में निवेश जारी रखना चाहिए. उन्होंने अमेजन का उदाहरण देते हुए कहा कि जैसे 20 साल पहले अमेजन भी मंदी से उबर गई थी वैसे ही क्रिप्टो के पॉपुलर कॉइन्स जैसे बिटकॉइन और ईथर भी इस मंदी से उबर जाएंगे. 

वर्तमान में बिटकॉइन में गिरावट थमने का नाम नहीं ले रही है और यह 2020 की चौथी तिमाही में जिस लेवल पर था उससे भी नीचे जा चुका है. पिछले 2 सालों में बिटकॉइन में इतनी गिरावट नहीं देखी गई थी. ईथर का हाल इससे भी बुरा है. यह 2018 में अपने उच्चतम स्तर से नीचे ट्रेड कर रहा है. CNBC को दिए एक इंटरव्यू में एंथनी ने कहा कि वर्तमान में क्रिप्टो मार्केट में डर और दहशत का माहौल है. इस वक्त दुनियाभर में मंदी का जो दौर है, उसके कारण क्रिप्टो जैसे जोखिम भरे निवेश से लोग हाथ खींच रहे हैं. एंथनी बिटकॉइन के कट्टर समर्थक माने जाते हैं. उन्होंने निवेशकों को सलाह दी है कि क्रिप्टो का चमकता सितारा बिटकॉइन अमेजन स्टॉक साबित हो सकता है. 

उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि 2000 में इंटरनेट के अधिकतर स्टॉक जीरो हो गए थे, लेकिन बाद में सब ठीक हो गया था. इसी तरह अमेजन के साथ भी हुआ था लेकिन इसने फिर कमाल किया. उन्होंने कहा कि Terra के UST की डी-पैगिंग होना और Celsius Network का अचानक से विड्रॉल, स्वैप और ट्रांसफर को बंद कर देना बिटकॉइन में अधिक गिरावट का कारण बने हैं. एंथनी ने निवेशकों से इस कठिन परिस्थिति में  भी लम्बे समय तक टिके रहने की सलाह दी है. 

जब उनसे पूछा गया कि अनुशासन में रहने का मतलब क्या और ज्यादा बिटकॉइन खरीदना है, तो उन्होंने कहा- हां. एंथनी ने बताया कि मौजूदा हालात में भी वो अपने पोर्टफोलियो में बिटकॉइन और ईथर को जोड़ रहे हैं. वे बोले कि जब लोग भविष्य में इस पतन को देखेंगे तो वे सोचेंगे कि काश उन्होंने मंदी के समय में निवेश किया होता. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com