विज्ञापन
This Article is From Jul 12, 2022

Dogecoin, XRP जैसी क्रिप्‍टोकरेंसी कनाडाई फूड टेक WeCook के पेमेंट ऑप्‍शन में शामिल

नुवेई की पेमेंट तकनीक का इस्‍तेमाल करके वीकुक ऑर्डर स्‍वीकार करेगी. यह बिजनेस टु बिजनेस पेमेंट लेने के अलावा कंस्‍यूमर पेमेंट भी सपोर्ट करेगी.

Dogecoin, XRP जैसी क्रिप्‍टोकरेंसी कनाडाई फूड टेक WeCook के पेमेंट ऑप्‍शन में शामिल
कनाडाई फूड मार्केट में वीकुक एक बड़ा नाम है. सिर्फ कनाडा के दो शहरों क्यूबेक और ओंटारियो में इसने पिछले साल 40 लाख से ज्‍यादा मील ड‍िलिवर किए थे.

कनाडाई फूड टेक कंपनी वीकुक (WeCook) ने डॉजकॉइन, एक्सआरपी और अन्य क्रिप्टोकरेंसीज को पेमेंट मेथड के रूप में स्‍वीकार करना शुरू कर दिया है. हाल ही में ग्‍लोबल पेमेंट टेक कंपनी नुवेई (Nuvei) ने रेडी-टू-ईट मील डिलीवरी प्लेटफॉर्म्‍स के साथ पार्टनरशिप का ऐलान किया है, जिसके बाद वीकुक ने भी इस सर्विस को शुरू कर दिया है. जानकारी के अनुसार, वीकुक भी नुवेई की पेमेंट तकनीक का इस्‍तेमाल करके ऑर्डर स्‍वीकार करेगी. यह बिजनेस टु बिजनेस पेमेंट लेने के अलावा कंस्‍यूमर पेमेंट भी सपोर्ट करेगी. गौरतलब है कि क्रिप्‍टो मार्केट (Crypto Market) में गिरावट का दौर जारी है. इसके बावजूद दुनियाभर की कंपनियां, क्रिप्‍टोकरेंसीज को अपना रही हैं. 

मीडिया रिर्पोटों के अनुसार, पिछले साल मार्च में नुवेई ने 40 से ज्‍यादा क्रिप्टोकरेंसीज को सपोर्ट देने का ऐलान किया था. इससे मर्चेंट्स के लिए पेमेंट सर्विस प्रोवाइडर से टाइअप करना आसान हो गया और उन्‍हें 200 देशों में क्रिप्‍टाकरेंसी को पेमेंट ऑप्‍शन के रूप में स्‍वीकार करने का ऑप्‍शन मिल गया. 

जिन क्रिप्‍टोकरेंसी को पेमेंट ऑप्‍शन के रूप में सपोर्ट दिया जा रहा है, उनमें बिटकॉइन, कार्डानो, ईथीरियम, बिटकॉइन कैश, लाइटकॉइन, एनईओ, एक्सआरपी, डॉजकॉइन, रेडकॉइन, बिटकॉइन गोल्ड, USDT समेत कई क्रिप्‍टोकरेंसी शामिल हैं.

कनाडाई फूड मार्केट में वीकुक एक बड़ा नाम है. बताया जाता है कि सिर्फ कनाडा के दो शहरों क्यूबेक (Quebec) और ओंटारियो (Ontario) में इसने पिछले साल 40 लाख से ज्‍यादा मील ड‍िलिवर किए थे. अमेरिका, कनाडा उन देशों में अग्रणी हैं, जहां पेमेंट ऑप्‍शन के तौर पर क्रिप्‍टोकरेंसी को स्‍वीकार किया जाना तेजी से बढ़ा है. यहां कई शॉपिंग कॉम्‍प्‍लेक्‍स भी क्रिप्‍टो पेमेंट स्‍वीकार कर रहे हैं, जिससे यूजर्स जरूरत की हर चीज क्रिप्‍टो से खरीदने में सक्षम हैं.  

कुछ समय पहले तक सिर्फ बिटकॉइन और ईथीरियम जैसी क्रिप्‍टोकरेंसीज को पेमेंट ऑप्‍शन के तौर पर स्‍वीकार किया जाता था, पर अब डॉजकॉइन, शीबा इनु, कॉर्डानो जैसे कॉइंस भी अपनाए जा रहे हैं. डॉजकॉइन यूजर्स अब बिटपे के जरिए उबरईट्स फूड डिलीवरी के लिए पेमेंट कर सकते हैं. यह क्रिप्‍टोकरेंसी अब बिग3 बास्केटबॉल लीग का हिस्सा भी बन गई है. डॉजकॉइन को टेस्‍ला के मालिक एलन मस्‍क भी काफी सपोर्ट करते रहे हैं. मस्‍क अपने कई प्रोजेक्‍ट्स में डॉजकॉइन को पेमेंट ऑप्‍शन के तौर पर जगह दे चुके हैं.  



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Wecook, Wecook Canada, Food Tech Campany, Dogecoin, XRP, Payment Option, Nuvei, वीकुक, वीकुक कनाडा, फूड टेक कंपनी, डॉजकॉइन, एक्‍सआरपी, पेमेंट ऑप्‍शन, क्रिप्‍टोकरेंसी, Cryptocurrency
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com