विज्ञापन
This Article is From May 11, 2022

Crypto मार्केट में पॉपुलर ऑल्टकॉइन्स का बुरा हाल, Bitcoin, Ether में हल्का इजाफा

पिछले 24 घंटों में 3.72 प्रतिशत की गिरावट के बाद डॉजकॉइन की कीमत $0.12 (लगभग 10 रुपये) पर है

Crypto मार्केट में पॉपुलर ऑल्टकॉइन्स का बुरा हाल, Bitcoin, Ether में हल्का इजाफा
बिटकॉइन की कीमत भारतीय एक्सचेंज कॉइनस्विच कुबेर पर $33,095 (लगभग 25.5 लाख रुपये) पर है

Crypto मार्केट के लिए बुधवार का दिन भी अच्छी खबर लेकर नहीं आया है. Bitcoin समेत पूरी क्रिप्टोकरेंसी मार्केट पिछले कई दिनों से मंदी से गुजर रही है. इस दौरान बिटकॉइन की कीमत सोमवार को $30,000 (लगभग 23 लाख रुपये) के नीचे आ गई. हालांकि मंगलवार को इसकी कीमत में हल्का सुधार दिखा. वर्तमान में बिटकॉइन की कीमत भारतीय एक्सचेंज कॉइनस्विच कुबेर पर $33,095 (लगभग 25.5 लाख रुपये) पर ट्रेड कर रही है जो कि पिछले 24 घंटों में 1.05 प्रतिशत की गिरावट है.  

CoinMarketCap, Coinbase, और Binance जैसे ग्लोबल एक्सेचेंज्स पर बिटकॉइन की कीमत $31,266 (लगभग 24 लाख रुपये) है जो कि पिछले 24 घंटों में 0.30 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी है. CoinGecko डेटा के अनुसार वीक-टू-डे परफॉर्मेंस में इसकी कीमत 16.2 प्रतिशत नीचे आ चुकी है. 

ईथर में भी हल्का सुधार देखा गया है. खबर लिखने के समय पर ईथर की कीमत भारतीय एक्सचेंज कॉइनस्विच कुबेर पर $2,525 (लगभग 1.95 लाख रुपये) थी. ग्लोबल एक्सचेंज्स पर इसकी कीमत $2,393 (लगभग 1.85 लाख रुपये) जो कि पिछले 24 घंटों में 1.19 प्रतिशत का इजाफा है. वीक-टू-डे परफॉर्मेंस में इसकी कीमत 14.2 प्रतिशत नीचे है. 

गैजेट्स 360 क्रिप्टोकरेंसी प्राइस ट्रैकर बताता है कि लगभग सभी पॉपुलर ऑल्टकॉइन्स लाल रंग में रंगे हैं. इतना ही नहीं, स्टेबल कॉइन्स में भी गिरावट देखी जा रही है. इनमें सबसे अधिक नुकसान Terra को हुआ है जो पिछले 24 घंटों में 61 प्रतिशत गिर चुका है. इस बीच, Uniswap, Cosmos, Avalanche, Cardano, Chainlink, Polygon और Solana में भी गिरावट आई है.  

मीम क्रिप्टोकरेंसी को देखें तो, Shiba Inu और Dogecoin के हिस्से में भी गिरावट आई है. पिछले 24 घंटों में 3.72 प्रतिशत की गिरावट के बाद डॉजकॉइन की कीमत $0.12 (लगभग 10 रुपये) पर है और शिबा इनु में पिछले 24 घंटों में 3.66 प्रतिशत की गिरावट आई है. खबर लिखने के समय तक शिबा इनु की कीमत $0.000017 (लगभग 0.0013 रुपये) पर थी.  

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
क्रिप्टोकरेंसी, क्रिप्टोकरेंसी न्यूज, Bitcoin, Ether, Cryptocurrency, Latest Crypto Prices