विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Jul 07, 2022

बिटकॉइन तीसरे दिन 16 लाख रुपये के करीब स्टेबल, ईथर समेत अन्य में भी बढ़त

मीम क्रिप्टोकरेंसी में Shiba Inu और Dogecoin, दोनों को ही आज मामूली फायदा हुआ है

Read Time: 3 mins
बिटकॉइन तीसरे दिन 16 लाख रुपये के करीब स्टेबल, ईथर समेत अन्य में भी बढ़त
बिटकॉइन का प्राइस $20,801 (लगभग 16.45 लाख रुपये) पर ट्रेड कर रहा है

क्रिप्टोकरेंसी मार्केट में एक बार फिर से हल्का सुधार होने लगा है. दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन की कीमत पिछले दिन से $20,500 (लगभग 16.2 लाख रुपये) के करीब झूल रही है. लगातार तीसरे दिन बिटकॉइन $20,000 (लगभग 15.8 लाख रुपये) की कीमत के आसपास बने रहने में कामयाब हुआ है. वर्तमान स्थिति की बात करें तो ग्लोबल एक्सचेंज्स पर बिटकॉइन की कीमत $20,300 (लगभग 16.05 लाख रुपये) पर बनी हुई है. वहीं, भारतीय एक्सचेंज कॉइनस्विच कुबेर पर बिटकॉइन का प्राइस $20,801 (लगभग 16.45 लाख रुपये) पर है, जो कि पिछले 24 घंटों में 0.55 प्रतिशत की गिरावट है. 

CoinMarketCap, Coinbase और Binance जैसे ग्लोबल एक्सचेंज्स पर बिटकॉइन की कीमत $20,323 (लगभग 16.08 लाख रुपये) पर चल ही है. CoinGecko के डेटा के अनुसार, बिटकॉइन की वीक-टू-डे वैल्यू 1.3 प्रतिशत से नीचे चल रही है. 

बिटकॉइन की कीमत में खास बदलाव नहीं देखा जा रहा है, लेकिन आज ईथर ने हल्की बढ़त हासिल की है. खबर लिखे जाने के समय तक ईथर की कीमत भारतीय एक्सचेंज कॉइनस्विच कुबेर पर $1,173 (लगभग रु. 92,800) पर बनी हुई थी. जबकि ग्लोबल एक्सचेंज्स पर ईथर की कीमत $1,174 (लगभग 93,000 रुपये) पर है जो कि पिछले 24 घंटों में 3.03 प्रतिशत की गिरावट है. CoinGecko का डेटा कहता है कि पिछले हफ्ते से तुलना करें तो ईथर की प्राइस मूवमेंट ऊपर की ओर जा रही है और पिछले एक हफ्ते में इसने 7.1 प्रतिशत की ग्रोथ दर्ज की है. 

गैजेट्स 360 क्रिप्टोकरेंसी प्राइस ट्रैकर बताता है कि कुछ पॉपुलर ऑल्टकॉइन्स में पिछले 24 घंटों में बढ़ोत्तरी हुई है जबकि कुछ ने नुकसान भी खाया है. पिछले 24 घंटों में ग्लोबल क्रिप्टो मार्केट कैपिटलाइजेशन 1.15 प्रतिशत से बढ़ा है. BNB, Solana, Polygon, Stellar, Avalanche और  Cardano जैसे टोकनों ने बढ़त ली है जबकि Polkadot, TRON, Uniswap और Cosmos में हल्का नुकसान हुआ है. 

मीम क्रिप्टोकरेंसी में Shiba Inu और Dogecoin, दोनों को ही आज मामूली फायदा हुआ है. डॉजकॉइन की कीमत फिलहाल $0.06 (लगभग 5.5 रुपये) पर है जो कि पिछले 24 घंटों में 1 प्रतिशत के लगभग का इजाफा है. शिबा इनु की वर्तमान में कीमत $0.000011 (लगभग 0.000848 रुपये) है जो कि पिछले 24 घंटों में 0.59 प्रतिशत की बढ़त है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
क्रिप्टो करेंसी कारोबार के लिये टीडीएस दर में कटौती पर विचार करे सरकार: रिपोर्ट
बिटकॉइन तीसरे दिन 16 लाख रुपये के करीब स्टेबल, ईथर समेत अन्य में भी बढ़त
Dogecoin यूजर्स अब Binance पर कमा सकते हैं 10% तक एनुअल पर्सेंटे यील्ड (APY)
Next Article
Dogecoin यूजर्स अब Binance पर कमा सकते हैं 10% तक एनुअल पर्सेंटे यील्ड (APY)
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com