विज्ञापन
This Article is From Jun 29, 2022

24 घंटे में 10 लाख करोड़ Baby Doge कॉइन भेजे गए डेड-एंड वॉलेट में, कीमत में उछाल

Baby Doge Coin की कुल मार्केट कैप वर्तमान में $189,970,465 (करीब 150 करोड़ रुपये) है

24 घंटे में 10 लाख करोड़ Baby Doge कॉइन भेजे गए डेड-एंड वॉलेट में, कीमत में उछाल
BabyDoge की वर्तमान में भारत में कीमत 0.00000013 रुपये है
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
कुल 10,418,636,106,169 टोकन को बर्न किया गया है
इन टोकन की कुल वैल्यू $17,743 (करीब 14 लाख रुपये) से ज्यादा थी
Baby Doge Coin की मार्केट कैप $189,970,465 (करीब 150 करोड़ रुपये) है

पिछले कुछ महीनों में अरबों Shiba Inu टोकन बर्न किए गए हैं, लेकिन फिर भी इस मीम-कॉइन की कीमत में सुधार होता नजर नहीं आ रहा है। हालांकि एक मीम कॉइन ऐसा भी है, जिसकी कीमत में बर्निंग का जबरदस्त असर पड़ा है और इसकी वैल्यू में 14 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। हम BabyDoge की बात कर रहे हैं। इस टोकन की बर्निंग एक्टिविटी पर नजर रखने वाले एक ट्विटर अकाउंट ने जानकारी दी है कि मात्र 24 घंटों में अरबों BabyDoge टोकन को डेड-एंड वॉलेट में ट्रांस्फर किया गया है। 

Burn BabyDoge (@babydogeburn_) ने बीते मंगलवार को अपने ट्विटर हैंडल के जरिए जानकारी दी थी कि पिछले 24 घंटों में 10 लाख करोड़ से ज्यादा BabyDoge टोकन को बर्न कर दिया गया है। सटीक संख्या की बात करें, तो कुल 10,418,636,106,169 टोकन को बर्न किया गया है। इन्हें ऐसे वॉलेट में लॉक कर दिया गया है, जिन्हें डेड एंड वॉलेट (ऐसे वॉलेट जिनमें जाने के बाद टोकनों को दोबारा सर्कुलेशन में नहीं लाया जा सकता है) में शिफ्ट कर दिया गया है। ट्वीट के अनुसार, इस ट्रांस्फर के समय इन कुल टोकन की वैल्यू $17,743 (करीब 14 लाख रुपये) से ज्यादा थी।
 


CoinMarketCap के अनुसार, 27 जून को BabyDoge कॉइन 0.000000001658 डॉलर पर था, लेकिन 28 जून को बड़ी संख्या में हुई इस बर्निंग के बाद कॉइन 0.000000001824 डॉलर पर ट्रेड हो रहा था, जो बहुत बड़ी बढ़ोतरी है।

ट्वीट आगे बताता है कि अभी तक BabyDoge की कुल सप्लाई - 420 क्वॉड्रिलियन (4.2 लाख खरब) का करीब 47 प्रतिशत, यानी 196,123,244,745,404,192 बर्न कर दिया गया है।

Baby Doge Coin की कुल मार्केट कैप वर्तमान में $189,970,465 (करीब 150 करोड़ रुपये) है। CoinMarketCap के डेटा से पता चलता है कि पिछले 24 घंटों में इस टोकन के ट्रेडिंग वॉल्यूम में भी 41 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। वर्तमान में इसकी ट्रेडिंग वॉल्यूम $10,876,251 है। 
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
क्रिप्टोकरेंसी, बेबी डॉज कॉइन, बेबीडॉज, Cryptocurrency, BabyDoge, Baby Doge Coin