विज्ञापन
This Article is From Sep 21, 2022

UP: गोलियों की तड़तड़ाहट से थर्राया ‘संगीतज्ञों का गांव, युवक की गोली मारकर हत्या 

संगीतज्ञों के गांव’ के रूप में मशहूर हरिहरपुर गांव में एक युवक की गोलीमारकर हत्या कर दी गई. पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया कि घटना का कारण स्पष्ट नहीं है. आदर्श की हत्या का आरोप गोल्डी यादव नामक युवक पर है.

UP: गोलियों की तड़तड़ाहट से थर्राया ‘संगीतज्ञों का गांव, युवक की गोली मारकर हत्या 
प्रतीकात्मक फोटो

दुनिया में ‘संगीतज्ञों के गांव' के रूप में मशहूर उत्तर प्रदेश का हरिहरपुर गांव मंगलवार रात गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा. बदमाशों ने संगीतकारों के एक परिवार से जुड़े युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.

पुलिस के अनुसार कंधरापुर थाना क्षेत्र के हरिहरपुर गांव के रहने वाले आदर्श मिश्रा मंगलवार को अपने दोस्त विपिन मिश्रा के साथ गांव में स्थित शीतला माता मंदिर के पास पहुंचे ही थे कि पहले से ही घात लगाकर बैठे हमलावर उन पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाने लगे. इस हमले में आदर्श और विपिन गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को आनन-फानन में लक्षिरामपुर स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने आदर्श को मृत घोषित कर दिया. वहीं, विपिन की हालत गंभीर बताई जा रही है.

सूत्रों के अनुसार, घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे. इस वारदात से आक्रोशित हरिहरपुर के ग्रामीणों ने लक्षिरामपुर स्थित अस्पताल के सामने सड़क जाम कर प्रदर्शन शुरू कर दिया है. इसके बाद कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और अधिकारी ने प्रदर्शनकारियों को शांत करवाया.

पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया कि घटना का कारण स्पष्ट नहीं है. आदर्श की हत्या का आरोप गोल्डी यादव नामक युवक पर है. पुलिस अधिकारी के मुताबिक, हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की चार टीमें गठित कर दी गई हैं. उन्होंने बताया कि गैंगस्टर एक्ट के तहत आरोपियों की संपत्ति कुर्क करने के साथ ही उनके खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत कार्रवाई करने पर भी विचार किया जाएगा.

बता दें कि आजमगढ़ के हरिहरपुर गांव को ‘संगीतज्ञों का गांव' भी कहा जाता है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हाल ही में इस गांव में आए थे और कई विकास परियोजनाओं की घोषणा की थी. 

ये भी पढ़ें:- 
दिल्‍ली पुलिस ने ATM काटकर रुपये लूटने वाले अंतरराज्‍यीय गिरोह का किया पर्दाफाश, तीन गिरफ्तार
दिल्ली पुलिस ने सेक्सटॉर्शन रैकेट का किया भंडाफोड़, राजस्थान से आरोपी गिरफ्तार, जानें पूरा मामला

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: