विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Jan 15, 2023

प्रेमी और उसके साथी के साथ मिलकर पत्नी ने की पति की हत्या, शव को सेप्टिक टैंक में दफनाया

बुलंदशहर निवासी सतीश अपनी पत्नी नीतू और 5 साल के बच्चे के साथ रहने के लिये दो साल पहले ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सरस्वती कुंज कॉलोनी में मकान बनवा रहा था. इसी दौरान नीतू की मकान बना रहे राजमिस्त्री हरपाल की नजदीकियां बढ़ गयी.

Read Time: 3 mins
प्रेमी और उसके साथी के साथ मिलकर पत्नी ने की पति की हत्या, शव को सेप्टिक टैंक में दफनाया
नोएडा:

उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में अवैध संबंधों के कारण एक महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी और उसके शव को एक निर्माणाधीन मकान के सेप्टिक टैंक में दफना कर ऊपर से प्लास्टर करवा दिया. जानकारी के अनुसार बिसरख थाना क्षेत्र में स्थित सरस्वती कुंज के रहने वाले सतीशपाल दो जनवरी से अपने घर से लापता थे और उनके भाई ने आठ जनवरी को गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी. शिकायत में मृतक के भाई ने अपनी भाभी को नामजद बनाया था. मृतक की गुमशुदगी की तलाश में जुटी पुलिस ने जब शिकायत के आधार पर महिला और उसके प्रेमी से पूछताछ की तो सारा मामला खुल गया, पुलिस ने शव को बरामद कर महिला और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और इस हत्याकांड में शामिल तीसरे कातिल की तलाश शुरू कर दी है.

जानकारी के अनुसार बुलंदशहर निवासी सतीश अपनी पत्नी नीतू और 5 साल के बच्चे के साथ रहने के लिये दो साल पहले ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सरस्वती कुंज कॉलोनी में मकान बनवा रहा था. इसी दौरान नीतू की मकान बना रहे राजमिस्त्री हरपाल की नजदीकियां बढ़ गयी. जिसके बाद दोनों का प्यार बढ़ता गया.

एडिशनल डीसीपी विशाल पांडे ने बताया कि अवैध संबंधों में रोड़ा बन रहें अपने पति की हत्या की फुलप्रूफ साजिश महिला ने रची जिसमें उसका प्रेमी हरपाल और उसका साथी गौरव भी शामिल था.  प्लानिंग के तहत 2 जनवरी को तीनों शराब पीने बैठे इस दौरान हरपाल ने सतीश के गिलास में नशीला पदार्थ मिला दिया जब वो बेहोश हो गया तो नीतू ने अपने साथियों के साथ मिलकर उसका गला दबा दिया. फिर गौरव की मदद से सबको अजय मकान में ले गए जहां उसके शव को सेप्टिक टैंक में दफन कर ऊपर से प्लास्टर कर दिया गया.

ये भी पढ़ें-

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
वो डेट पर रेस्तरां बुलाएगी, फिर भाग जाएगी... दिल्ली में 'बिल' से लाखों लूटने वाला गजब गैंग
प्रेमी और उसके साथी के साथ मिलकर पत्नी ने की पति की हत्या, शव को सेप्टिक टैंक में दफनाया
Delhi : आपसी रंजिश के चलते बाप-बेटे की छुरा गोदकर हत्या, मामले की जांच में जुटी पुलिस
Next Article
Delhi : आपसी रंजिश के चलते बाप-बेटे की छुरा गोदकर हत्या, मामले की जांच में जुटी पुलिस
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;