विज्ञापन
This Article is From Nov 07, 2017

उत्तर प्रदेश : सर्राफा कारोबारी से बदमाशों ने लूटे 15 लाख के गहने

पुलिस कचहरी पर लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों को तलाश रही है. 

उत्तर प्रदेश : सर्राफा कारोबारी से बदमाशों ने लूटे 15 लाख के गहने
प्रतीकात्मक तस्वीर
बरेली: एक ताजा मामले में उत्तर प्रदेश के बरेली जनपद में शातिर लुटेरों ने एक सर्राफा व्यापारी को अपना निशाना बनाया. बरेली जनपद के थाना कोतवाली क्षेत्र में कलेक्ट्रेट चौराहे के पास अमृतसर के आभूषण कारोबारी से बदमाशों ने 15 लाख रुपए के गहनों से भरा बैग लूट लिया और फरार हो गए. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर बदमाशों की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है. अमृतसर निवासी सर्राफा कारोबारी हरविंदर सिंह को मंगलवार को कुतुबखाने इलाके स्थित आलमगिरि सर्राफा की दुकान पर माल डिलीवर करना था.

इसके लिए वह मंगलवार को ट्रेन से बरेली आए और रेलवे स्टेशन से कुतुबखाने जाने के लिए ऑटो पकड़ा. रास्ते में थाना कोतवाली क्षेत्र में कलेक्ट्रेट चैराहे के पास पहले से ही ऑटो में बैठे तीन बदमाशों ने तमंचे के बल पर पहले उन्हें नीचे उतारा और उनसे 15 लाख रुपये के गहनों से भरा बैग लूट लिया और पीछे आ रही कार में बैठ कर फरार हो गए. 

यह भी पढ़ें : उत्तर प्रदेश : मूर्ति लूट, पुजारी की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा, 1 गिरफ्तार

लूट की वारदात की सूचना पीड़ित ने पुलिस को दी. मौके पर एसएसपी जोगेंद्र कुमार, सिटी एसपी रोहित सिंह भी पहुंचे. पुलिस कचहरी पर लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों को तलाश रही है. 

VIDEO : जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों ने लूटा बैंक, CCTV में कैद हुई वारदात​
(इनपुट आईएएनएस से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com