विज्ञापन
This Article is From Jun 05, 2017

यूपी के फिरोजाबाद में रेलवे स्टेशन पर युवक की पीट-पीटकर हत्या

राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) के सूत्रों ने बताया कि दिल्ली से रविवार की रात चली आनन्द विहार एक्सप्रेस ट्रेन देर रात जीआरपी क्षेत्र टूण्डला के पास चमरौला स्टेशन पर रुकी थी, तभी उसमें सवार करीब 25 वर्षीय एक युवक को अचानक कुछ लोगों ने प्लेटफार्म पर उतारकर उसे लात-घूंसों से पीटना शुरू कर दिया.

यूपी के फिरोजाबाद में रेलवे स्टेशन पर युवक की पीट-पीटकर हत्या
प्रतीकात्मक तस्वीर
फिरोजाबाद: उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में हुई एक झकझोरने वाली वारदात में एक ट्रेन में सवार यात्री को कुछ लोगों ने रेलवे स्टेशन पर उतारा और कथित तौर पर बुरी तरह पीट-पीटकर मार डाला.

राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) के सूत्रों ने बताया कि दिल्ली से रविवार की रात चली आनन्द विहार एक्सप्रेस ट्रेन देर रात जीआरपी क्षेत्र टूण्डला के पास चमरौला स्टेशन पर रुकी थी, तभी उसमें सवार करीब 25 वर्षीय एक युवक को अचानक कुछ लोगों ने प्लेटफार्म पर उतारकर उसे लात-घूंसों से पीटना शुरू कर दिया.

रेलगाड़ी में बड़ी संख्या में सवार यात्री और रेलवे स्टेशन पर मौजूद लोग जब तक माजरा समझ पाते, युवक को इतनी बुरी तरह पीटा गया कि उसकी मौत हो गयी. हत्यारे शव को ट्रेन में डालकर भाग गये.

सूचना मिलने पर जीआरपी ने ट्रेन को सोमवार की सुबह शिकोहाबाद रेलवे स्टेशन पर रुकवाकर शव को बाहर निकाला. उसकी तत्काल शिनाख्त नहीं हुई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा जा रहा है. उसकी जेब से दिल्ली से मैनपुरी का टिकट मिला है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com