विज्ञापन

20 किरायेदारों वाला मकान, रात में फायरिंग, 5 कत्ल... पर किसी को भनक नहीं, UP की खतरनाक मर्डर मिस्ट्री

Varanasi Murder Case: वाराणसी में ऐसा खतरनाक मर्डर हुआ कि कत्ल का कोई सुराग ही नहीं मिल रहा. एक साथ परिवार के 5 सदस्यों का कत्ल हो गया और कातिल कौन है और उसका मोटिव क्या है किसी को नहीं पता...

20 किरायेदारों वाला मकान, रात में फायरिंग, 5 कत्ल... पर किसी को भनक नहीं, UP की खतरनाक मर्डर मिस्ट्री
Varanasi Murder Case: वाराणसी मर्डर केस को ब्लाइंड केस माना जा रहा है.

UP Varanasi Murder Mystry: भीड़भाड़ वाले इलाके में एक मकान. मकान में 20 किरायेदार रहते हैं. अचानक रात में 4 लोगों की गोलियों से हत्या कर दी जाती है. मरने वालों में एक महिला, उसकी बेटी और 2 बेटे हैं. हैरानी की बात ये है कि किसी को हत्या की खबर तक दूसरे दिन दोपहर तक नहीं लगती. फिर पुलिस को सूचना दी जाती है और पुलिस कहती है कि मारने वाला उस महिला का पति है. वो अपराधी भी था और अभी फरार है. यानी कत्ल उसी ने किया है. मगर चंद घंटे बाद ही उसी अपराधी पति की भी लाश मिल जाती है. पुलिस सन्न. ये मारा गया तो कातिल कौन? 

पुलिस को कैसे पता चला?

Latest and Breaking News on NDTV

हत्या की ये वारदात यूपी (UP) के वाराणसी (Varanasi) के भेलूपुर थाना के भदैनी क्षेत्र में सोमवार रात हुई. मंगलवार दोपहर हत्या की जानकारी किराएदारों को हुई तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी कि नीतू गुप्ता (45), उसके बेटे नवनेंद्र गुप्ता (25), बेटे सुबेंद्र गुप्ता (15) और बेटी गौरंगी गुप्ता (16) की गोली मार कर हत्या कर दी गई है. नीतू के पति का नाम राजेंद्र गुप्ता बताया गया. पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची तो पता चला कि राजेंद्र घर में नहीं है. पुलिस को पता चला कि राजेंद्र गुप्ता पहले भी हत्या का आरोपी रहा है. उसने एक गार्ड और अपने पिता की हत्या की थी. 

सास बगल के कमरे में थी

Latest and Breaking News on NDTV

वाराणसी के काशी जोन के डीसीपी गौरव बंसवाल ने बताया कि नीतू की सास और राजेंद्र की मां दूसरे कमरे में सोई हुई थी. उन्होंने बताया कि पति-पत्नी में आपस में पुराना विवाद था. घटनास्थल से पिस्टल के खोखे भी बरामद हुए हैं. अभी जांच चल रही है. हालांकि, ये विश्वास योग्य बात नहीं है कि नीतू की सास को दूसरे कमरे में चार-चार हत्या होने के बाद भी पता नहीं चला. क्या कत्ल करने वाले ने पिस्टल पर साइलेंसर लगा रखी थी? क्योंकि घटनास्थल से खोखे बरामद हुए हैं और कत्ल गोली लगने से ही बताई जा रही है.

राजेंद्र क्या खुद की जान लेगा?

Latest and Breaking News on NDTV

अगर ऐसा है तो यह किसी बड़े कांड की ओर इशारा करता है. कारण यह कि साइलेंसर वाली पिस्टल आम अपराधियों के पास नहीं होता. अगर राजेंद्र ने ही हत्या की तो उसके पास ये साइलेंसर वाली पिस्टल कहां से आई? अगर किसी दूसरे ने हत्या की तो वो कौन था? दूसरी बात ये कि अगर राजेंद्र ने अपने परिवार वालों का खून करने के बाद खुद आत्महत्या की तो कत्ल की वजह क्या थी?उसका झगड़ा अगर पत्नी से होता था तो उसने बच्चों की क्यों हत्या की? राजेंद्र जैसा अपराधी भावना में बहकर यूं ही तो खून नहीं कर देगा. और ऊपर से भावना में बहकर खुद भी अपनी जान तो नहीं ही लेगा? खासतौर पर तब जब उसने अपने पिता की भी जान ली हो. अगर नहीं तो फिर आखिर कातिल है कौन?

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com