कई मामलों में फरार चल रहे इनामी कुख्यात गुफरान की पुलिस के साथ मुठभेड़ में मौत हो गई. अपराधी मूल रूप से प्रतापगढ़ का रहने वाला था और उसने यूपी के कई जिलों में आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया था.
इस संबंध में पुलिस की ओर से जारी विज्ञाप्ति में कहा गया कि मंगलवार सुबह पांच बजे डीएसपी डीके शाही एसटीएफ हेडक्वार्टर टीम के साथ जनपद कौशांबी के थाना कोतवाली के समदा क्षेत्र में बदमाशों की मुठभेड़ हो गई.
मुठभेड़ में एक बदमाश को गोली लगी, जिसे उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. कुख्यात अपराधी हत्या,लूट, हत्या के प्रयास के 7 अभियोगों में वांछित था.
कुख्यात के ऊपर एडीजी जोन प्रयागराज द्वारा एक लाख और जनपद सुल्तानपुर द्वारा 25 हजार रुपये का पुरस्कार घोषित किया गया था. उसके ऊपर जनपद प्रतापगढ़ आदि जनपदों में हत्या/हत्या के प्रयास और लूट जैसी गंभीर घटनाओं के 13 से भी अधिक अभियोग पंजीकृत हैं.
यह भी पढ़ें -
-- ईपीएफओ ने अधिक पेंशन के लिए आवेदन की समयसीमा 11 जुलाई तक बढ़ाई
-- मुंबई में नगर निगम के सफाई कर्मचारी को कार से कुचला, ठेकेदार और ड्राइवर गिरफ्तार
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं