उत्तर प्रदेश के बलिया की एक स्थानीय अदालत ने नाबालिग लड़की से बलात्कार के मामले में एक व्यक्ति को 20 साल कैद की सजा सुनाई है. अभियोजन पक्ष के अनुसार, जिले के गड़वार थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली 15 वर्षीय किशोरी ने 25 अगस्त 2019 को पड़ोसी गांव के निवासी राजकुमार यादव के खिलाफ आरोप लगाया था कि उसने शादी का झांसा देकर उसका शारीरिक शोषण किया जिससे उसे एक बेटी भी हुई. बाद में राजकुमार ने शादी करने से इनकार कर दिया.
अपर जिला न्यायाधीश विनोद कुमार की अदालत ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद बुधवार को राजकुमार को दोषी ठहराते हुए 20 साल के कठोर कारावास की सजा सुनाई और एक लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया.
यह भी पढ़ें -
-- JDU ने सुझाया OSOC फार्मूला, क्या 2024 में विपक्ष नामुमकिन को मुमकिन बना सकता है?
-- Explainer: जानें क्या है 2024 लोकसभा चुनाव के लिए JDU का OSOC फार्मूला?
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं