यूपी के बुलंदशहर में हाल ही में सर्राफा व्यापारी को गोली मारकर उससे लाखों के गहने लूटे गए थे. अब इस वारदात का सीसीटीवी वीडियो सामने आया है. बुलंदशहर के धमेड़ा अड्डे पर सर्राफा व्यापारी की दुकान से ये लूट की गई थी. लुटेरों ने व्यापारी को गोली मारकर आभूषण लूटे थे. गुरुवार की शाम को बुलंदशहर में हुई इस लूट और गोलीकांड की वारदात की वीडियो में दो लुटेरे दुकान के अंदर घुसते नजर आए. उन्होंने आते ही पिस्तौल निकाली और गहने मांगने लगे. इस दौरान दुकान में व्यापारी के अलावा एक कर्मचारी और महिला खरीददार मौजूद थी. जो पिस्तौल देखकर डर गई.
दुकान में घुसकर व्यापारी पर बरसाई गोलियां, मिनटों में लूटे आभूषण, CCTV में कैद हुई वारदात #UP #UPRobbery pic.twitter.com/xiq9CGcS4l
— NDTV India (@ndtvindia) November 7, 2022
एक लुटेरे ने व्यापारी को गोली मारी और गहने बैग में भरने लगा. जबकि दूसरा आरोपी दुकान के गेट के पास खड़ा रहा. कुछ ही मिनटों में वारदात को अंजाम देकर दोनों आरोपी वहां से निकल गए. इनके भागते ही कर्मचारी ने तुरंत अपना फोन निकाला और इस घटना की सूचना दी. व्यापारी को तुरंत अस्पताल में भर्ती किया गया और ऑपरेशन के बाद उसे लगी दो गोलियां निकाली गई. व्यापारी फिलहाल खतरे से बाहर है.
अभी भी हैं फरार
वारदात के इतने दिनों बाद भी अभी तक आरोपियों को पकड़ा नहीं गया है. लुटेरों की तलाश के लिए पुलिस की सात टीमें बनाई गई हैं. लेकिन कामयाबी हाथ नहीं लगी है. सीसीटीवी में दोनों आरोपियों के चेहरे साफ नजर आ रहे हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं