विज्ञापन
This Article is From Mar 01, 2017

उत्तरकाशी से गायब दो दलित नाबालिग लड़कियों में एक हरियाणा में मिली

उत्तरकाशी से गायब दो दलित नाबालिग लड़कियों में एक हरियाणा में मिली
उत्‍तरकाशी (उत्तराखंड): उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के बड़कोट क्षेत्र से आठ दिन पहले लापता हुई दो नाबालिग दलित लड़कियों की मानव तस्करी के संदिग्ध मामले में भारी दबाव झेल रही पुलिस ने एक लड़की को हरियाणा के जींद जिले से बरामद करने में सफलता हासिल की है.

बड़कोट के पुलिस थानाध्यक्ष संतोष कुंवर ने बताया कि दूसरी लड़की की बरामदगी के लिए भी पुलिस एक महिला पर दबाव बनाए हुए है. उन्होंने बताया कि मामले के जांच अधिकारी पुलिस उपनिरीक्षक रवि प्रसाद के शक के दायरे में आई महिला की निशानदेही पर एक पुलिस टीम को हरियाणा के जींद रवाना किया गया. वहां से दर्शन लाल की नाबालिग पुत्री को बरामद कर लिया गया है.

उन्होंने कहा कि जग्गूलाल की पुत्री की बरामदगी के लिए भी पुलिस दवाब बनाए हुए है. कुंवर ने दावा किया जल्दी ही दोनों लड़कियों को बरामद कर अदालत में पेश किया जाएगा.

गौरतलब है कि 20 फरवरी को बड़कोट के पौंटी गांव से लापता हुई 15 और 16 वर्ष की उम्र की दोनों लड़कियों के मामले को दर्ज करने में थाना पुलिस आठ दिन तक हीला-हवाली करती रही. लड़कियों के परिजनों ने आरोप लगाया था कि रिश्तेदारी की आड़ में पौंटी गांव में हरियाणा से कुछ लोग आए थे जो लड़कियों को बरगलाकर अपने साथ ले गए.

हालांकि, उत्तरकाशी के पुलिस अधीक्षक ददन पाल ने मामले के संज्ञान में आने पर सख्त रुख अपनाते हुए पुलिस थानाध्यक्ष को तुरंत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए. इसके बाद थाना पुलिस ने कल भारतीय दंड विधान की धारा 363 के तहत अपहरण का मामला दर्ज किया था. (इनपुट भाषा से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
उत्तराखंड, उत्तरकाशी, हरियाणा, जींद, मानव तस्करी, Uttarakhand, Uttarkashi, Haryana, Jind, Human Trafficking
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com