विज्ञापन
This Article is From Feb 13, 2021

फर्जी पासपोर्ट और वीजा बनाकर लोगों को विदेश भेजने वाले दो एजेंट गिरफ्तार

दोनों आरोपी गुजरात के मेहसाणा के रहने वाले, एक मुहिम के तहत पिछले छह महीने में एयरपोर्ट पुलिस ने इस गोरखधंधे से जुड़े 59 एजेंटों या उनके सरगनाओं को गिरफ्तार किया

फर्जी पासपोर्ट और वीजा बनाकर लोगों को विदेश भेजने वाले दो एजेंट गिरफ्तार
फर्जी पासपोर्ट और वीजा बनाने वाले दो एजेंटों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
नई दिल्ली:

दिल्ली पुलिस ने फर्जी पासपोर्ट और वीजा मुहैया कराकर विदेश भेजने वाले दो एजेंटों को गिरफ्तार किया है. दोनों गुजरात के मेहसाणा के रहने वाले हैं. एक मुहिम के तहत पिछले छह महीने में एयरपोर्ट पुलिस ने इस गोरखधंधे से जुड़े 59 एजेंटों या उनके सरगनाओं को गिरफ्तार किया है. एयरपोर्ट के डीसीपी राजीव रंजन के मुताबिक पकड़े गए आरोपियों के नाम राकेश भाई पटेल और आनंद कुमार दयाभाई लिम्बाचिया हैं. 

दरअसल बीते साल आईजीआई एयरपोर्ट से राय अविनाश राजेन्द्र कुमार नाम का शख्स कनाडा जा रहा था. जांच में उसका पासपोर्ट फर्ज़ी पाया गया. पूछताछ में उसने अपना असली नाम प्रशांत कुमार राशिक लाल पटेल बताया. उसने बताया कि उसका फ़र्ज़ी पासपोर्ट बनवाने में भूपेंद्र सिंह, देवेंद्र सिंह, राकेश और नवीन भाई पटेल नाम के एजेंटों ने मदद की. जांच के बाद राकेश को छोड़कर सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया. 

इसके बाद 15 अगस्त 2020 से फ़र्ज़ी वीज़ा और पासपोर्ट के गोरखधंधे में लगे लोगों के खिलाफ एक मुहिम शुरू की गई. इस दौरान कुल 47 एजेंट और उनके सरगनाओं को अलग अलग राज्यों से पकड़ा गया,जबकि 2020 में पूरे साल में  ऐसे 55 लोगों को पकड़ा गया. जबकि इस साल 12 एजेंट्स या उनके सरगनाओं को पकड़ा गया,इस तरह पिछले 6 महीने में फ़र्ज़ी वीज़ा या पासपोर्ट के गोरखधंधे में लगे 59 लोग पकड़े गए.

आज एक सूचना के बाद पुलिस ने राकेश कुमार के साथ एक और एजेंट आनंद भाई दयाभाई लिम्बाचिया को भी गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के मुताबिक आईजीआई एयरपोर्ट पर फ़र्ज़ी पासपोर्ट और वीज़ा को लेकर कई केस दर्ज हैं. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com